Home ऑटो Simple One Electric Scooter या Ola s1 Pro जानें माइलेज में...

Simple One Electric Scooter या Ola s1 Pro जानें माइलेज में कौन-किसका है बाप? देखें पूरी कंपैरिजन

0

Simple One Electric Scooter vs Ola s1 Pro: इलेक्ट्रिक वाहनों का का क्रेज लगातार लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अगर बात करें तो मार्केट में ओला, एथर, यामहा, टीवीएस सहित तमाम देसी और विदेशी कंपनियों का दबबा है। इस बीच बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नजर डालें तो इसमें सबसे ऊपर नाम Ola s1 Pro स्कूटर का आता है। ऐसे में बहुत जल्द Simple One Electric Scooter लॉन्च होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज 300KM तक हो सकता है। 23 मई 2023 को ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा। ऐसे में इसके फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। खबरों की मानें तो इसका मुकाबला देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola s1 Pro से होगा। अगर आप भी कोई अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदें तो आज आपका सारा कंफ्यूजन दूर होने वाला है। चलिए आपको Simple One Electric Scooter और Ola s1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपैरिजन के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Simple One Electric Scooter और Ola s1 Pro के बड़े अंतर

फीचर्स Simple One Electric Scooter Ola s1 Pro
रेंज 300 181 km/charge
स्पीड 2.95 सेकंड में ये ईवी 0-40 किमी/घंटा रफ्तार 116 kmph
टार्क 72 एनएम पीक टॉर्क 58 Nm का टॉर्क
कंसोल 7-इंच का ये इंसट्रूमेंट कंसोल
स्मार्ट फीचर जिओ फेंसिंग, रिमोट ऐक्सेस, राइड स्टैटिक्स और रिमोट लॉकिंग Bluetooth,WiF

Simple One Electric Scooter और Ola s1 Pro में क्या है खास?

ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप में  बेहद खास हैं। Ola s1 Pro पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है और Simple One Electric Scooter लॉन्च होने जा रहा है। दोनों ही दमदार फीचर्स से भरे हुए हुए हैं। फीचर्स और बजट के हिसाब से आप इन दोनों में से किसी भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं।

Exit mobile version