Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोबाजार में छाने आ गई Skoda Kushaq Matte Edition, ताकतवर पावरट्रेन के...

बाजार में छाने आ गई Skoda Kushaq Matte Edition, ताकतवर पावरट्रेन के साथ कार को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Date:

Related stories

क्या Honda Elevate से वाकई अच्छी है Skoda Kushaq कार? जानें अंतर

Honda Elevate vs Skoda Kushaq:देश में अपने दो पहिया...

सेफ्टी के इन जबरदस्त फीचर्स से लबालब है Skoda Kushaq Onyx Edition, देख ग्राहकों का धड़का दिल

ग्लोबल NCP क्रैश टेस्ट में Skoda Kushaq कार को 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसे भारत में बनी सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि भारत में इसके नए एडिशन Skoda Kushaq Onyx Edition को लॉन्च कर दिया गया है।

Skoda Kushaq Matte Edition: भारतीय कार बाजार का दायरा काफी बढ़ा है। इसी बीच अगर आप एक बड़ी नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक धांसू एसयूवी मार्केट में आ गई है। चेक रिपब्लिक की मशहूर कार मेकर स्कोडा ने अपनी फेमस गाड़ी कुशाक का एक नया एडिशन मैट (Skoda Kushaq Matte Edition) लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार एक खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारी गई है।

Skoda Kushaq Matte Edition की खासियत

दरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा ने इस कार को पेश करके धमाका कर दिया है। आपको बता दें कि Skoda Kushaq Matte Edition को देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी बताया जा रहा है। इस कार को ग्लोबल NCAP कार सेफ्टी क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। कंपनी ने इस कार को कार्बन स्टील शेड और मैट फिनिश के साथ तैयार किया है। इस कार में ORVM डोर हैंडल और रियर स्पॉयलर के साथ ग्लॉसी ब्लैक रंग दिया गया है, जो इसकी चमक को और बढ़ाता है। इसके साथ ही इस एसयूवी में क्रॉम एलीमेंट्स, टेलगेट्स गार्निश, फ्रंट ग्रिल, निचली क्रॉम विंडो लाइन दी गई है।

Skoda Kushaq Matte Edition के स्पेक्स

स्कोडा के इस नए एडिशन में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्टूमें कलस्टर, वेंटिवलेटेड सीट्स, 6 स्पीकर, सनरुफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्सSkoda Kushaq Matte Edition
इंजन1 लीटर
ताकत115BHP
टॉर्क178NM

Skoda Kushaq Matte Edition का पावरट्रेन

नए एडिशन वाली कार में 1 लीटर TSI इंजन और 1.5 लीटर TSI इंजन दिया गया है। इसका 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसमें 115BHP ताकत और 178NM का टॉर्क मिलता है। ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है। इसका 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क देता है। ये मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 18.19 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में आता है। वहीं, इसका 7 स्पीड डीएसजी वेरिएंट 19.39 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में आता है। इस कार की सीधी लड़ाई एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories