Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोसेफ्टी के इन जबरदस्त फीचर्स से लबालब है Skoda Kushaq Onyx Edition,...

सेफ्टी के इन जबरदस्त फीचर्स से लबालब है Skoda Kushaq Onyx Edition, देख ग्राहकों का धड़का दिल

Date:

Related stories

Skoda Kushaq Onyx Edition: Skoda Kushaq भारत में बनी सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। ग्लोबल NCP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ऐसे में अगर आप सुरक्षित कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.39 लाख रुपए है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: Electric Cars को बेचने के लिए TATA का बड़ा प्लान, यहां खुलेगा देश का पहला शोरूम

Skoda Kushaq Onyx Edition Specifications

Brand Skoda
Model Skoda Kushaq Onyx Edition
Engine Displacement 999 cc
Engine Type 1.0 TSI Petrol
No. Of Cylinder 3
Max Power 114 bhp
Max Torque 178 Nm
Drivetrain FWD
Transmission Manual-6 Gears
Emission Standard BS 6
Kerb Weight 1195 kg
Front Suspension McPherson Suspension with Lower Triangular Links and Stabiliser Bar
Rear Suspension Twist Beam Axle
Front Brake Type Disc
Rear Brake Type Drum
Minimum Turning Radius 5.3 Meters
Steering type Power Assisted
Wheels Steel Rims
Overspeed Warning 1 Beep Over 80 kmph, Continuous beeps over 120 kmph
Emergency Brake Light Flashing Yes
NCAP Rating 5 Star (Global NCAP)
Airbags 2 Airbags (Driver and Front Passenger)
TPMS (Tyre Pressure Monitoring System) Yes
Child Seat Anchor Points Yes

 ये फीचर्स भी हैं शामिल

इसमें Anti Lock Braking System (ABS) और Electronic Brake Force Distribution (EBD) फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें Traction Control System, Speed Sensing Door Lock, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर हेड रेस्ट, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, डिजिटल क्लॉक, टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके सात ही कंपनी इस कार पर 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है।

क्या है Skoda Kushaq Onyx Edition की कीमत

अगर कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq Onyx Edition की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी एवरेज एक्सशोरूम कीमत 12.39 लाख रुपए है। हालांकि  Skoda Kushaq कार की एवरेज एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपए से शुरू होकर 19.69 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में आपके घूमने का मजा दोगुना कर देंगी ये तीन Adventure Bike, फीचर्स और लुक पर आ जाएगा दिल

Latest stories