Home ऑटो 8 लाख से कम में Tata और Maruti को इन फीचर्स से...

8 लाख से कम में Tata और Maruti को इन फीचर्स से हिलाने आयी Skoda Kylaq, सस्ते में दे रही महंगा मजा

Skoda Kylaq लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी का मुकाबला 10 लाख से कम आने वाली कारों से है। ये Tata और Maruti की गाड़ियों को टक्कर देगी।

0
Skoda Kylaq
Skoda Kylaq Picture credit google

Skoda Kylaq : चेक गणराज्य देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी Skoda ने भारत में अपनी बेहद सस्ती Skoda Kylaq कार को उतार दिया है। 5 सीटर कार (Skoda Kylaq Price) 7.89 लाख रुपए है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। इसके आते ही मार्केट में पहले से ही 10 लाख से कम में मौजूद Tata और Maruti की गाड़ियों को झटका लग सकता है। Skoda की ये एक (Compact car) है। इसे ग्लोबली उतारा गया है। इस गाड़ी को मार्केट में सेल के लिए साल 2025 तक लाया जा सकता है। स्कोडा काइलैक के बेस मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा नहीं मिलेगा। 2 दिसंबर से इस बुक किया जा सकेगा।

Skoda Kylaq का इंटीरियर

इस गाड़ी के इंटीरियर में 10.25-inch touchscreen infotainment system, digital instrument cluster, wireless Android Auto and Apple Car Play, front ventilated seats, automatic AC, wireless charger, cruise control के साथ single pane sunroof, Dual digital screen, connected car technology, ambient lighting और 6 speakers जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Skoda Kylaq के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 Airbags, ABS with EBD, Traction Control Program, child seat Mounting Points जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Skoda Kylaq कार के फीचर्स

फीचरSkoda Kylaq
इंजन1-litre turbo इंजन मिल रहा है।
ट्रासमिशन6-speed manual 6 automatic speed transmission मिल रहे हैं।
बूट स्पेस446 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल रहा है।
टायर18 inches के टायर मिल रहे हैं।
पावर/टॉर्क85 किलोवॉट की पावर और 178 न्यूटन मीटर की टॉर्क देगी।

ये गाड़ी जनवरी 2025 से डिलीवरी के लिए उपलब्ध हो सकती। इसका मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Maruti Suzuki F-10, Maruti Brezza, Toyota Tazer और Tata Nexon जैसी बजट सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों से हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version