Friday, December 20, 2024
HomeऑटोSkoda Slavia Matte Edition कार स्टाइलिश इंटीरियर खूबियों के साथ हुई लॉन्च,...

Skoda Slavia Matte Edition कार स्टाइलिश इंटीरियर खूबियों के साथ हुई लॉन्च, Verna और Ciaz से होगा मुकाबला?

Date:

Related stories

बड़े बदलाव के साथ आया Skoda Kushaq Explorer Edition,जानें SUV की खूबी

Skoda Kushaq Explorer Edition: वोल्क्सवैगन ग्रुप की Skoda कंपनी...

Skoda Slavia Matte Edition: दुनिया की मशहूर कार कंपनी स्कोडा ने अपनी नई कार स्लाविया को लॉन्च कर दिया है। स्कोडा ने Skoda Slavia Matte Edition कार को काफी दमदार फीचर्स के साथ उतारा है। सेडान सेगमेंट में बढ़िया पकड़ रखने वाली स्कोडा ने Skoda Slavia Matte Edition का स्टाइल वेरिएंट उतारा है। इस वेरिएंट में काफी शानदार खूबियां दी गई है। जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी।

Skoda Slavia Matte Edition के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स

स्कोडा की इस स्पेशल एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में कार्बन स्टील पेंट दिया गया है। इसके डोर्स पर ग्लॉस ब्लैक कान्ट्रास्टिंग शेड मिलता है। इसके फ्रंट में ग्रिल, फॉग लैंप गार्निश दिया गया है। वहीं, इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट स्टाइल ट्रिम में पावर्ड फ्रंट्स सीटर्स और इल्यूम्यूनिटेड फुटवेल एरिया मिलता है। साथ ही 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Skoda Slavia Matte Edition का पावरट्रेन और कीमत डिटेल

फीचर्सSkoda Slavia Matte Edition की डिटेल
इंजन1 लीटर- 1.5 लीटर
पावर114bhp-148bhp
टॉर्क178nm- 250nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक

Skoda Slavia Matte Edition में 1 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 114bhp की ताकत और 178nm का टॉर्क देती है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 148bhp की पावर और 250nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस एडिशन के 1 लीटर वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1551999 रुपये है। वहीं, 1.5 लीटर वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1771999 रुपये है। इस सेडान कार का मुकाबला होंडा, हुंडई वरना और मारुति सियाज से हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here