Skoda Electric Cars: कार वाहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में भारत की देसी कार निर्माता टाटा मोटर्स से लेकर चीन की वाहन निर्माता कंपनी बीवाईडी इलेक्ट्रिक लगातार अपने ईवी वाहनों पर काम कर रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल 2025 तक भारत में काफी संख्या में इलेक्ट्रिक कारों का जमावड़ा हो जाएगा।
स्कोडा लाने वाली है 6 नई इलेक्ट्रिक कार
इसी बीच बताया जा रहा है कि यूरोप की एक ब़ड़ी कार वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो अपनी 6 इलेक्ट्रिक कारों को लाने की तैयारी कर रही है। स्कोडा अपने पोर्टफोलियों को बड़ा करने का काम कर रही है। स्कोडा आने वाले समय में कई एसयूवी कारों को पेश करेगी, जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका कर देगी।
भारत में लॉन्च होगी ये कारें
खबरों की मानें तो स्कोडा अपनी तीन एसयूवी कारों को एस्टेट, एनायाक और एक और कार पर तेजी से काम कर रह है। बताया जा रहा है कि स्कोडा इलेकट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा कंपनी को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही है। महिंद्रा जल्द ही 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में लाने की योजना बना रही है।
स्कोडा एलराक के संभावित फीचर्स
मॉडल | Skoda Allrock |
---|---|
बैटरी | 77kwh |
रेंज | 500km |
लंबाई | 4.5 मीटर |
ऑटो सेक्टर में खबरों की मानें तो स्कोडा भारत में भी इनमें से तीन कारों को लॉन्च कर सकती है। इसमें एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार एलराक और एक स्मॉल कार शामिल है। स्कोडा एलरॉक एसयूवी साल 2024 में बाजार में दस्तक दे सकती है। स्कोडा की इस कार की बात करें तो इसमें 77kwh की बैटरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये कार फुल चार्ज पर 500km रेंज दे सकती है। अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सान और महिंद्रा एक्सयूवी 400EV से होगा।