Home ऑटो जल्द ही Electric Bike के साथ तहलका मचाएगी Royal Enfield, नए प्लेटफॉर्म...

जल्द ही Electric Bike के साथ तहलका मचाएगी Royal Enfield, नए प्लेटफॉर्म और स्टाइलिश लुक के साथ देगी दस्तक

0
Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield Electric Bike: देश में पेट्रोल और डीजल से हटकर कई कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूख कर रही हैं। इलेक्ट्रिक सेक्टर में काफी कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें होंडा से लेकर टीवीएस का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब पता चला है कि मोटरसाइकिल बनाने वाली मशहूर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बढ़ते दायरे का फायदा लेना चाहती है।

Royal Enfield Electric Bike

ऐसे में खबरों की मानें तो रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक धमाकेदार एंट्री करने वाली है। आप जानते ही होंगे रॉयल एनफील्ड की बाइक को काफी पसंद किया जाता है। इसी वजह से अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी ये बाइक

बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने चेन्नई के प्रोडक्शन प्लांट के करीब निवेश करके सप्लाई चेन और निवेश की सीमा को बढाना शुरू कर दिया है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2025 तक लॉन्च कर सकती है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को पसंद करने वालों को इस नई बाइक का काफी बेसब्री से इंतजार है। रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को नए प्लेटफॉर्म ‘L’ पर तैयार करेगी।

जानिए कंपनी ने क्या कहा

इस संबंध में रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा है कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काफी तेजी से काम कर रही है और इस संबंध में तेजी से काम किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक अन्य बाइक्स से काफ अलग होंगी। आपको बात दें कि रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी आयशर्स मोटर्स ने इसके लिए निवेश का काम भी तेज कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इस नई बाइक का एक प्रोटोटइप भी तैयार कर लिया है, जिसका टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक में काफी दमदार फीचर्स देगी। हालांकि, अभी तक इस नई बाइक को कई पर स्पॉट नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version