Home ऑटो आवाज नीचे! सभी यात्रीगण ध्यान दें… बस में तेज आवाज में की...

आवाज नीचे! सभी यात्रीगण ध्यान दें… बस में तेज आवाज में की बात या फिर बजाए गाने तो जुर्माने के साथ होगी जेल

0

Best Buses: मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी Best ने एक नया नियम जारी किया है और इस नियम के अनुसार अब लोग बस में यात्रा करते समय तेज आवाज में गानें नहीं सुन सकेंगे। इसके अलावा ना ही लोग बस में फोन पर ऊंची आवाज में बाते कर पाएंगे। ऐसे लोगों को फोन पर बाते करने और गाने सुनने के लिए अब अपने साथ हैडफोन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर इस नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो जुर्माने के साथ जेल का भी प्रावधान रखा गया है। तो आइए इस बारे में पूरी जानकारी आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: बाथरूम से लेकर किचन तक से गर्मी को भगाता है बजाज का ये क्यूट Portable फैन, 459 रुपये में अभी खरीदें

क्या है नियम?

आजकल कई लोग मेट्रो और बसों में Reels बनाने के चक्कर में शोर-गुल और हंगामा करते है और इस कारण अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो ऐसी समस्या से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए मुंबई में Best की बसों ये नियम लागू किया गया है। जो व्यक्ति इस नियम का उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुंबई पुलिस एक्ट के सेक्शन 38/112 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कई बार देखा गया है कि यात्रा के दौरान तेज आवाज में गाने सुनने और बात करने के कारण कई यात्रियों में लड़ाई-झगड़ा भी हो जाता है। तो इसी को देखते हुए Best के अधिकारियों ने नया नियम जारी किया है।

कितना लगेगा जुर्माना

Best की बसों में यात्रा करने पर यात्रा करते वक्त किसी यात्री के द्वारा तेज आवाज में गानें सुनने या ऊंची आवाज में बात करते वक्त पकड़े जाने पर 5000 हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा तीन महीने की कैद भी हो सकती है। इस नियम के बारे में 24 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। बता दें कि बेस्ट की रोजाना करीब 3400 बसें संचालन करती हैं और इनमें डेली करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Exit mobile version