Hyundai Elite i20 Facelift: भारत समेत दुनियाभर में नई कारों का आगमन जारी है। ऐसे में अगर आप नई कार घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों साउथ कोरिया की लोकप्रिय कार निर्माता हुंडई मोटर्स एक धांसू कार पर तेजी से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि हुंडई की इस कार में काफी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Elite i20 Facelift कार।
Hyundai Elite i20 Facelift की डिटेल लीक
आपको बता दें कि हुंडई जिस कार की खूबियों को सभी से छुपा रही थी। उसी कार की जानकारियां सबके सामने आ गई। आपने अक्सर देखा होगा कि कार कंपनियां कार की डिटेल को काफी संभालकर रखती हैं। मगर इसके बाद भी कई बार कार की डिटेल लीक हो जाती है। ऐसा ही ताजा मामला अब सामने आया है। Hyundai Elite i20 Facelift कार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कार के बाहरी तरफ काफी हल्का सा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, कार के अंदरूनी तरफ कुछ बदलाव देखे गए हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno vs Fronx: हैचबैक और एसयूवी में से किसमें मिलेगी ज्यादा माइलेज, मिनटों में जानें बड़ा फर्क
Hyundai Elite i20 Facelift की संभावित खूबियां
लीक जानकारी के मुताबिक, कार के फ्रंट हैंडलैंप्स में थोड़ा सा चेंज देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इसमें नए एलईडी हैंडलैंप्स दिए हैं। साथ ही कार के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के फ्रंट ग्रिल में भी कोई बदलाव नहीं है। कंपनी ने इसके अलॉय को बदला है, अब ये देखने में पहले से अधिक स्पोर्टी और शानदार लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार के बाहरी हिस्से में इसके अलावा कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है।
Hyundai Elite i20 Facelift के संभावित स्पेक्स
वहीं, कार के पिछले हिस्से में जेड शेप में एलईडी दी गई है। कंपनी ने इसके रियर बंपर में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में नए रिफ्लेक्टर दिए गए हैं, जोकि सिल्वर गार्निश के साथ आते हैं। अगर कार के कैबिन की बात करें तो इसकी इकलौती फोटो को देखकर पत चलता है कि इसमें ऑल ब्लैक थीम को दिया गया है। कंपनी ने इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Hyundai Elite i20 Facelift का पावरट्रेन
हुंडई इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन चार सिलेंडर के साथ दिया गया है। इसमें 83ps की ताकत दी गई है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से हो सकता है। इसकी कीमत की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।
ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।