Monday, December 23, 2024
HomeऑटोSpeed Detector Camera: अब स्पीड की वजह से नहीं होगा चालान, बस...

Speed Detector Camera: अब स्पीड की वजह से नहीं होगा चालान, बस इस ऐप को कर लें इंस्टॉल

Date:

Related stories

Speed Detector Camera: ओवरस्पीड की समस्या से हर साल हजारों की संख्या में हादसे होते हैं और इन्हीं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय नए नियम और कायदे कानून बनाती रहती है। जिनको फॉलो करवाने के लिए एक्शन भी लिया जाता है। हालांकि, कई बार होता है क्या है कि ओवरस्पीड़ कैमरे ट्रैफिक पुलिस के द्वारा स्पीड में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए लगाए हैं। लेकिन हम यहां आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल के जरिये ही पता लगा सकते हैं कि रास्ते में किस-किस जगह Speed Detector Camera लगाए गए हैं। इस बात का पता लगने पर निश्चित ही आप बार-बार चालान कटने की समस्या से मुक्त हो जाएंगे।

Waze ऐप बताएगा रोड़ का पूरा हाल

ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए ही मौजूद है। इस ऐप को अगर आप फोन में रखते हैं तो आपको रोड़ का पूरा हाल चाल ये ऐप नोटिफिकेशन के जरिये बताता रहता है। इसकी खास बात है कि ये स्पीड कैमरा के आने से पहले नोटिफिकेशन भेजकर सचेत कर देता है। जिससे स्पीड को हम अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। इसकी दूसरी अच्छी बात है कि ये मैप की तरह भी काम करता रहता है। इसको यूजर्स के द्वारा 4.4 रेटिंग दी गई है। साथ ही बता दें, ऐप 50 भाषाओं में काम करता है।

Radarbot ऐप से मिलते हैं सारे अपडेट

यह ऐप कैमरा के आने से पहले ही नेविगेट कर देता है। इसमें नेविगेशन और जीपीएस दोनों की ही सुविधा देखने को मिलती है। इसके जरिये Speed Detector Camera का पता लगाया जा सकता है कि कहां-कहां कैमरे लगाए गए हैं। इस ऐप को भी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान दें, ये ऐप सिर्फ जानकारी के लिए बताए गए हैं। इनका इस्तेमाल अपनी सूझबूझ से ही करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories