Home ऑटो Sunroof Cars Disadvantages: सनरूफ कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान,...

Sunroof Cars Disadvantages: सनरूफ कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान!

0
Sunroof Cars Disadvantages
Sunroof Cars Disadvantages

Sunroof Cars Disadvantages: वर्तमान समय में कारों में मिलने वाले एक फीचर सनरूफ का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। लोग ऐसी कारों को खरीदना पसंद करते हैं जिनमें सनरूफ का फीचर दिया जाता है। सनरूफ के कारण कार के लुक में चार चांद लग जाते हैं और इस फीचर की मदद से शानदार मौसम और स्पोर्टी अंदाज का लुत्फ उठाया जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि सनरूफ वाली कारों के कुछ नुकसान भी होते है? अगर आपको इसके नुकसान के बारे में नहीं पता है तो सनरूफ वाली कार खरीदने से पहले उसके नुकसान जानना आपके लिए बेहद जरूरी है तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपए दें और OnePlus के 65 inch UHD 4K Smart TV से थिएटर का मजा लें! ऑफर देख उछल रहे यूजर्स

सनरूफ वाली कारों के क्या होते हैं नुकसान?

कार खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखकर ही अपनी पसंदीदा कार चुननी चाहिए।

  • साधारण कारों के मुकाबले सनरूफ वाली कारें थोड़ी महंगी होती हैं। सनरूफ वाली कार खरीदना आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है।
  • सनरूफ वाली कार साधारण कारों के मुकाबले कम माइलेज देती है।
  • साधारण कारों के मुकाबले सनरूफ वाली कारों का वजन थोड़ा ज्यादा होता है।
  • सनरूफ फीचर वाली कारों में हेडरूम (सिर और छत के बीच मिलने वाला गैप) थोड़ा कम हो जाता है जिसके कारण ज्यादा लंबाई वाले लोगों को सनरूफ कार में बैठने से दिक्कत होती है।
  • आंधी या बारिश के समय भूल से भी अगर सनरूफ खुला रह जाता है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
  • सनरूफ वाली कारों में लीकेज की संभावना रहती है।
  • सनरूफ के कारण ब्रेकिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता है।
  • सनरूफ वाली कारों को रिपेयर कराना साधारण कारों के मुकाबले ज्यादा खर्चीला होता है। इस कार में किसी तरह की गड़बड़ी आपके बजट को हिला सकती है।
  • कार में जो सनरूफ दिया जाता है वो शीशे से बना हुआ होता है। किसी तरह की लापरवाही से इसका शीशा क्रैक हो सकता है जिसके कारण आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: Honda ने एक साथ तीन इलेक्ट्रिक कारों को किया शोकेस, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ मचाएगी धमाल

Exit mobile version