Home ऑटो बाजार में आने से पहले ही धमाल मचा रहे हैं Hero Passion...

बाजार में आने से पहले ही धमाल मचा रहे हैं Hero Passion Plus बाइक के सुपर-डुपर फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च

0
Hero Passion Plus

Hero Passion Plus: देश में टू-व्हीलर्स की काफी अच्छी मांग बनी हुई है। इसमें बाइक की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच अगर आप नई बाइक को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, इंडिया की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकोर्प जल्द ही अपनी एक नई मोटरसाइकिल Hero Passion Plus को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में इस बाइक के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ खासियतें मार्केट में काफी हल्ला मचा रही हैं।

Hero Passion Plus के संभावित फीचर्स

हीरो पैशन प्लस जल्द ही अपने धाकड़ फीचर्सके साथ बाजार में एंट्री लेगी। बताया जा रहा है कि इस बाइक को बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स के साथ पेश किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इतनी पावर के साथ ये बाइक 8bhp की ताकत और 8nm का टॉर्क पैदा करती है।

Hero Passion Plus की संभावित कीमत

मॉडल Hero Passion Plus
इंजन 97.2cc
ताकत 8nm
टॉर्क 8nm
ब्रेकिंग सिस्टम कबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

 

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बाइक का लुक अधिक चेंज नहीं होगा। मगर फिर भी इसमें कुछ बदलाव किया जाएगा। इसमें हैंडलैंप काउल, बड़ी टेल लैंप्स, रिडिजाइन ग्रेब रेल, काले अलॉय व्हील के साथ दो कलर ऑप्शन, सिंगल पीस सीट दी जाएगी। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बाइक में कबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।

पैशन प्लस का सीधा मुकाबला होंडा शाइन100 और बजाज प्लेटिना100 से होगा। खबरों के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 75000 रुपये एक्सशोरूम होगी और इसे इस साल जुलाई में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई भी आफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Exit mobile version