Suzuki Access 125 Bluetooth: भारतीय वाहन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी रही है और बदलती हुई टेक्नोलॉजी के साथ कंपनियां स्कूटरों में कई प्रकार के फीचर्स भी दे रही हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे स्कूटर के बारे में जिसमें कंपनी कई तरह के खास फीचर्स दिये हुए हैं। इसका स्कूटर का नाम है सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ और इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ के साथ में इंटरनेट कनेक्टिविटी दी है। वहीं इसके साथ यह स्कूटर अपने डिजाइन और फीचर्स के कारण लोगों में खासा पसंद है। तो आइए देखते हैं इस स्कूटर में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़ें: TATA NANO EV: टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से उड़ा देगी आपके होश, जानिए कब होगी लॉन्च
Suzuki Access 125 Bluetooth की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
Engine | 124 CC, BS-VI |
Power | 8.6 bhp @ 6,750 rpm |
Torque | 10 Nm @ 5,500 rpm |
Milege | 48KMPL |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Warranty | 2 Years & 24000KM |
Suzuki Access 125 Bluetooth की कीमत
दिल्ली में सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ की शुरूआती कीमत 93726 रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 104261 रूपये तक जाती है, लेकिन अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो आप इस स्कूटर को 12 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
इतना लोन मिलेगा Suzuki Access 125 Bluetooth पर
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे है बैंक आपको इस स्कूटर के लिए 92590 रूपये का 9.7फीसदी की वार्षिक दर के ब्याज भी अप्रूव कर देगा। लोन मिलने के बाद आपको 12 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करवाकर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। इस स्कूटर की आप हर महीने तीन साल तक की 2975 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी पड़ेगी। ये फाइनेसं प्लान सिर्फ उदाहरण के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी या फिर बैंक से संपर्क करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।