Monday, December 23, 2024
Homeऑटोक्या TVS , Yamahaऔर Honda Activa 125 के लिए चुनौती बनेगी Suzuki...

क्या TVS , Yamahaऔर Honda Activa 125 के लिए चुनौती बनेगी Suzuki की Electric Bike? फीचर्स आते ही छा गए

Date:

Related stories

Suzuki Burgman Street Electric Bike: जापानी कंपनी Suzuki भारत में मारूति के साथ मिलकर अपनी एक से बढ़कर एक कार को मार्केट में पेश करती रहती है। जिन्हें ग्राहक काफी पसंद भी करते हैं। किफायती कीमत होने के कारण मारूति की खूब गाड़ियां बिकती हैं। अपने ग्राहकों के इसी प्यार को देखते हुए जापानी कंपनी Suzuki भारत में Burgman Street Electric Bike लेकर आ रही है। इस बाइक की ये खासियत है कि, ये बिना धुंआ दिए चलती है। इसका मुकाबला TVS , Yamahaऔर Honda Activa 125 जैसी गाड़ियों से है।

Suzuki Burgman Street Electric Bike में क्या होगा खास?

सुजुकी ने खुद इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें, सुजुकी एक इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट बाइक है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।Suzuki Burgman Street Electric Bike को इसी साल 2023 में मार्केट में उतारा जाएगा।Suzuki Burgman मैक्सी स्कूटर के नए वेरिएंट के रूप में इसे लॉन्च कर सकती है। अभी कुछ दिनों पहले इस शानदार बाइक का एक टीजर भी सामने आया था। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिले थे। हालाकि कंपनी की तरफ से नहीं बताया गया है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक में किस तरह के फीचर्स होंगे। खबरों की माने तो Suzuki Burgman Street Electric Bike को लेकर कंपनी बहुत जल्द इसकी घोषणा कर सकती है। सुजुकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज में आठ मॉडल मार्केट में पेश कर सकती है। जिसे काफी किफायती कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है।आपको बता दें, अमेरिका में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Burgman Street 125EX  के नाम से बेचा जा रहा है। चलिए आपको इसके फीचर्स की जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें: ग्राहकों को लुभाने के लिए TOYOTA ने MARUTI CELERIO की तर्ज पर लॉन्च की VITZ, जानें क्या हैं इसमें खास?

Burgman Street 125EX  के फीचर्स

इंजन 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन 
पावर  6,500rpm पर 8.4 की पॉवर और 5,500rpm पर 10Nm की मैक्सिमम पॉवर
कीमत 1.12 लाख
टायर 12 इंच का रियर टायर व्हील
स्मार्ट फीचर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले के साथ-साथ मिस्ड कॉल और अनरीड एसएमएस अलर्ट
ऑपरेट एंड्रॉइड और आईओएस 
टार्क  5,500 rpm पर 10 Nm का पीक टॉर्क

Burgman Street बाइक एक काफी हाईटेक बाइक मानी जा रही है। जिसका मुकाबला TVS NTorq 125, Yamaha Fascino 125, Aprilia SXR 125 और Honda Activa 125 जैसी शानदार बाइक्स से होगा।

ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories