Friday, November 22, 2024
Homeऑटोमात्र 21000 रुपए में कैसे घर ले जाएं चमचमाती हुई Suzuki Gixxer...

मात्र 21000 रुपए में कैसे घर ले जाएं चमचमाती हुई Suzuki Gixxer SF कार? एक झलक में जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

Suzuki Gixxer SF: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक की लंबी रेंज उपलब्ध है। स्पोर्ट्स बाइक आम बाइकों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती हैं। ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप Suzuki Gixxer SF बाइक को चुन सकते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,37,100 है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Suzuki Gixxer SF के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, डाउनपेमेंट आदि के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Suzuki Gixxer SF Specifications

Brand Suzuki
Model Suzuki Gixxer SF
Engine Displacement 155 cc
Max Power 13.6 PS
Max Torque 13.8 Nm
Mileage 45 kmpl
Brakes Double Disc
Tyre Type Tubeless
Fuel Tank Capacity 12 Liters
ABS Single Channel
Gear Box 5 Speed
Emission Type bs6

ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak और Simple One में से किसकी बैटरी है ज्यादा दमदार, देखें एक-एक पार्ट की कंपैरिजन

मिलते हैं ये फीचर्स

बता दें कि Suzuki Gixxer SF में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ट्विन मफलर, साइड स्टैंड इंटरलॉक, इंजन किल स्विच, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत

अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो बता दें कि Suzuki Gixxer SF के स्टैंडर्ड एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,37,100 रुपए से शुरू होकर 1,45,500 रुपए तक जाती है।

क्या है फाइनेंस प्लान

बता दें कि इस बाइक के बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1,37,100 रुपए है जो ऑन-रोड आते हुए 1,59,064 रुपए हो जाती है।इसे घर ले जाने के लिए 21 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी। इस बाइक पर 1,38,064 रुपए का लोन मिल सकता है। इस लोन पर 9.7 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर लागू होगी। लोन अप्रूव होने के बाद आपको इस बाइक को घर ले जाने के लिए 21 हजार रुपए की डाउनपेमेंट देनी होगी और बैंक द्वारा 1,38,064 रुपए की कीमत पर किस्त बनाई जाएगी। इसके लिए ग्राहक को तीन साल तक हर महीने 4,436 रुपए की मासिक EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें: Skoda Slavia और Kushaq स्पेशल Edition में हुई लॉन्च, खासियतें देख खुल जाएंगी आंखें

Latest stories