Suzuki Hayabusa: भारत में स्टाइलिश बाइक्स पेश करने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्केट में एक धांसू बाइक (Suzuki Hayabusa) उतार दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने फेमस मॉडल हायाबुसा के लेटेस्ट वर्जन को पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसे बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स के तहत उतारा गया है। इसका मतलब है कि ये बाइक इथेनॉल ऑयल यानि कि ई-20 पेट्रोल पर भी चल सकेगी। जानिए इस बाइक का इंजन और इसके अन्य फीचर्स कैसे हैं। साथ ही क्या है इस बाइक की कीमत।
Suzuki Hayabusa की जानकारी
सुजुकी ने इस बाइक को नए कलर टोन के साथ ही नए कलर वेरिएंट में पेश किया है। इसमें मैटेलिक थंडर ग्रे और कैंडी रेड कलर दिए गए हैं। बताय जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। कंपनी ने इसमें 1340cc का इन लाइन चार सिलेंडर लिक्विट कूल्ड इंजन दिया है। इतनी क्षमता पर ये इंजन 190bhp की ताकत और 150nm का टॉर्क पैदा कर सकती है।
ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन
इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें आईएमयू, पावर मोड सेलेक्टर, टैक्शन कंट्रोल, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, मोशन ट्रैक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का वजन 266 किलोग्राम है। जानकारी के मुताबिक, ये बाइक 2.86 सेकेंड में 100km की रफ्तार हासिल कर लेती है।
मॉडल | Suzuki Hayabusa |
---|---|
इंजन | 1340cc |
ताकत | 190bhp |
टॉर्क | 150nm |
वजन | 266KG |
Suzuki Hayabusa एक शानदार विकल्प
सुजुकी की ये बाइक उन बाइक्स में से एक हैं, जिन्हें भारत में ही एसेंबल किया जाता है। ये बाइक अपनी बढ़िया राइडिंग के साथ अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है। वहीं, अगर आप एक बाइक राइडर हैं तो आपको ये बाइक काफी पसंद आएगी। इस बाइक से लंबी दूरी की यात्रा करना काफी अच्छा अनुभव साबित होगा।
क्या है Suzuki Hayabusa की कीमत
सुजुकी ने इस बाइक को 16.90 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस सुपरबाइक की कीमत में महिंद्रा कंपनी की थार को खरीदा जा सकता है। महिंद्रा थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.49 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार