Monday, December 23, 2024
Homeऑटोधांसू लुक में लॉन्च हुआ Suzuki Jimny Heritage Edition खासियतें जानकर हो...

धांसू लुक में लॉन्च हुआ Suzuki Jimny Heritage Edition खासियतें जानकर हो जाएंगे फैन

Date:

Related stories

Suzuki Jimny Heritage Edition: मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले अपनी ऑफरोडिंग एसयूवी जिम्नी को पेश किया था जिसका भारत में लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने इसके फाइव डोर वर्जन से पर्दा उठा दिया है और इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह कार अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काफी समय से मौजूद है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसके स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसका नाम मारुति सुजुकी जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन है जिसे मात्र ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी मात्र 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। आइए जानते हैं इसमें क्या है खास और क्या है कीमत?

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को मात्र ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लॉन्च किया है जहां इसकी कीमत 33490 डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपयों में यहग कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए हो जाती है। इसकी मात्र 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

क्या हैं फीचर्स?

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस स्पेशल एडिशन में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्शन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट फीचर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको स्वचालित LED हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, नेविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है खासियत?

मारुति सुजुकी जिम्नी का स्पेशल एडिशन हेरिटेज एडिशन GLX वर्जन पर बेस्ड होगा। इस स्पेशल एडिशन के लुक में थोड़े बदलाव किए गए हैं। स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में नए बॉडी डेकल्स, आगे और पीछे की तरफ मडफ्लैप्स दिए गए हैं। यह GLX वर्जन पर बेस्ड है जिसके कारण कंपनी ने एक बैज और एक कार्गो ट्रे जोड़ी है।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

Latest stories