Suzuki Motorcycle Discounts: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है। ऐसे में लगभग हर साल वाहन निर्माता अपने मॉडलों पर अच्छी-खासी छूट देते हैं। अगर आप भी किसी मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट मिलने का इंतजार कर रहे थे तो आप इंतजार समाप्त हो गया है। सुजुकी (Suzuki) मोटरसाइकिल कंपनी अपनी शानदार 5 बाइक पर कमाल का ऑफर दे रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल डिस्काउंट (Suzuki Motorcycle Discounts) का फायदा उठाने पर आपको काफी लाभ हो सकता है।
Suzuki ने पोस्ट कर दी जानकारी
सुजुकी मोटरसाइकिल ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया है कि मोटरसाइकिलों पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, शानदार कैशबैक ऑफर, 10 साल की वारंटी और 100 फीसदी लोन दिया जाएगा।
देखें पोस्ट-
V Strom SX बाइक पर Suzuki Motorcycle Discounts ऑफर
सुजुकी कंपनी Suzuki v Strom SX बाइक पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। Suzuki Motorcycle Discounts के तहत इस बाइक पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 15000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 100 फीसदी लोन की सुविधा मिलेगी। इसकी एक्सशोरुम कीमत 211600 रुपये दिल्ली है।
Gixxer बाइक पर Suzuki Motorcycle Discounts डील
दमदार बाइक Suzuki Gixxer पर खास ऑफर उपलब्ध है। Suzuki Motorcycle Discounts के अंतर्गत बाइक पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 12000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 100 प्रतिशत लोन की सुविधा दी जाएगी। बाइक की एक्सशोरुम कीमत 134800 रुपये दिल्ली है।
Gixxer SX बाइक पर Suzuki Motorcycle Discounts ऑफर
जापानी कंपनी सुजुकी की Suzuki Gixxer SX मोटरसाइकिल पर भी कमाल का ऑफर है। Suzuki Motorcycle Discounts के अनुसार, बाइक पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 12000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 100 प्रतिशत लोन दिया जाएगा। मोटरसाइकिल की एक्सशोरुम कीमत 134800 रुपये दिल्ली है।
Suzuki Gixxer 250 बाइक पर डील
सुजुकी Suzuki Gixxer 250 बाइक पर 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, 25000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर और 100 फीसदी लोन की सुविधा शामिल है। बाइक की एक्सशोरुम कीमत 181400 रुपये दिल्ली है।
Suzuki Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल पर ऑफर
मशहूर बाइक कंपनी सुजुकी Suzuki Gixxer 250 बाइक पर कई ऑफर दे रही है। मोटरसाइकिल पर 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, 25000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर और 100 फीसदी लोन की सुविधा मिलेगी। मोटरसाइकिल की एक्सशोरुम कीमत 181400 रुपये दिल्ली है।
Suzuki Motorcycle Discounts डिटेल्स
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि सुजुकी एक लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी है। भारतीय बाइक बाजार में सुजुकी की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है। सुजुकी की इन बाइक पर मिल रहे ऑफर के साथ कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह संभावित तौर पर साल के अंत तक वैध रह सकता है। मगर स्टॉक खत्म होने पर इसका फायदा नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।