Home ऑटो Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept कार ऑटो मार्केट में लगाएगी आग!...

Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept कार ऑटो मार्केट में लगाएगी आग! धांसू लुक के साथ मिल सकता है शानदार इंजन

Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept जापान की वाहन कंपनी सुजुकी 2024 की शुरुआत में एक नई गाड़ी को पेश करने वाली है। इस अपकमिंग कार में कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं

0
Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept
Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept

Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept: ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए आने वाला साल यानी 2024 काफी खास रह सकता है। 2024 में कई बड़ी कंपनियां अपनी धांसू कारों को दुनिया के सामने पेश करेंगी। इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टोयोटा, फॉक्सवैगन और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में जापान की सुजुकी वाहन निर्माता कंपनी 2024 में होने वाले टोक्यो ऑटो-सैलून 2024 में एक खास गाड़ी को पेश कर सकती है। जी हां, ये एक स्पेशल कार होगी, आगे जानें क्या है पूरी डिटेल।

Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept की लीक खासियत

दरअसल सुजुकी कंपनी Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept कार पर काम कर रही है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुजुकी स्विफ्ट का कूल येलो रेव कॉन्सेप्ट वेरिएंट 12 से 14 जनवरी 2024 के बीच टोक्यो ऑटो-सैलून 2024 में रिवील कर सकती है। बताया जा रहा है कि सुजुकी इस कार में कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। ये कार चौथी जेनरेशन के साथ आएगी।

इसमें नए एलईडी हैडलैंप और नए एलईडी टेललैंप दिए जाएंगे। इसका ऑवरऑल डिजाइन काफी आइकॉनिक हो सकता है। कार पर येलो मैटेलिक शेड के साथ नए ग्राफिक्स मिल सकते हैं। साथ ही स्पोर्टी फिनिश के साथ डार्क ग्रे डोर हैडल्स, रुफ पिलर्स पर ट्रिपल टोन इफैक्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया जाएगा।

Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept का संभावित पावरट्रेन

दावा किया जा रहा है कि सुजुकी की इस अपकमिंग कार में नया इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन को Z12E नाम दिया गया है। इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ हाइब्रिड और ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है। इसके इंजन की कैपेसिटी कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मगर दावा किया जा रहा है इसमें 24KM की माइलेज मिल सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version