Tata Altroz CNG: देश के कार सेक्टर में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों का काफी दबदबा है। यही वजह है कि हर महीने होने वाली कारों की बिक्री के मामले में इन कंपनियों की कारें शीर्ष 10 में शामिल होती हैं। टाटा मोटर्स की कारों में दमदार फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
अगर आप भी टाटा कंपनी की किसी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही टाटा की एक धांसू कार Tata Altroz CNG दस्तक देने वाली है। इस कार का लुक और फीचर्स इसके लॉन्च से पहले ही छाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन
Tata Altroz CNG की जानकारी
टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली कार Tata Altroz CNG का एक वीडियो जारी किया है। टाटा की इस हैचबैक कार में फ्यूल फीलिंग सेफ्टी और एक माइक्रो स्विच के साथ सनरूफ फीचर दिया गया है। कंपनी इस कार को चार वेरिएंट XZ, XM+, XE और XZ+ S के साथ लॉन्च कर सकती है।
Tata Altroz CNG के संभावित फीचर्स
मॉडल | Tata Altroz CNG |
---|---|
इंजन | 1198cc |
ताकत | 77bhp |
टॉर्क | 97nm |
माइलेज | 26.49km |
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस कार को डबल आईसीएनजी से लैस किया गया है। ये कार 18km के माइलेज के साथ आ सकती है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन से 83bhp की ताकत और 110nm का टॉर्क मिलगा। वहीं, इसके सीएनजी वर्जन में 77bhp की ताकत और 97nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके सीएनजी वर्जन में 26.49km की माइलेज मिल सकती है।
Tata Altroz CNG की संभावित कीमत
इस हैचबैक कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टविटी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सेंसर वाइपर्स, डबल फ्रंट एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस की कीमत 6.45 लाख एक्सशोरूम से लेकर 10.55 लाख एक्सशोरूम कीमत हो सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार