Home ऑटो Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: किस कार में दी गई...

Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: किस कार में दी गई है तगड़ी माइलेज, डीलर के पास जाने से पहले बस एक बार देख लें अंतर

0
Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG

Tata Altroz CNG Vs Maruti Baleno CNG: भारत में जब से बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स लागू हुए हैं, तभी से कई कार कंपनियों ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा किया है। इनमें टाट मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, महिंद्रा, टोयोटा, और निसान शामिल हैं। इसी बीच अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं मगर किस कार पर दांव लगाना सही रहेगा, इसमें कोई दुविधा हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इस खबर में हम दो कारों के बीच क्या फर्क हैं, इसको जानने की कोशिश करेंगे।

Tata Altroz CNG

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी एक बढ़िया हैचबैक कार है। इस कार में 1198cc का 3 सिलेंडर के साथ इंजन दिया गया है। टाटा की इस कार में सनरूफ का फीचर मिलता है। इस कार में 345 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। 84.88bhp की ताकत और 113nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस कार में 18.53km की माइलेज मिलती है। 5 सीटर कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार में 2500mm का व्हीलबेस दिया गया है। एबीएस तकनीक के साथ इसमें 2 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 10.55 लाख रुपये हो सकती है। आपको बता दें कि इस कार को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।

मारुति बलेनो सीएनजी में भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में सनरूफ का फीचर नहीं मिलता है। मारुति की इस कार में 76.43bhp की ताकत और 98.5nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस हैचबैक सीएनजी में 4 सिलेंडर के साथ पेट्रोल का सेकेंडरी इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार में 30.61km का माइलेज मिलता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक मिलता है। इस कार को 8.30 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है।

मॉडल Tata Altroz CNG Maruti Baleno CNG
इंजन 1198cc 1197cc
ताकत 84.88bhp 76.43bhp
टॉर्क 113nm 98.5nm
माइलेज 18.53km 30.61km
ट्रांसमिशन मैनुअल मैनुअल

इसका रखें ध्यान

ध्यान रहे कि इस आर्टिकल में केवल जानकारी के लिए दोनों कारों में अंतर बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और पसंद का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें: NOTHING PHONE 1 और INFINIX ZERO ULTRA में कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी

Exit mobile version