Thursday, December 19, 2024
Homeऑटो10 लाख से कम में लॉन्च हुई प्रीमियम Tata Altroz Racer, Air...

10 लाख से कम में लॉन्च हुई प्रीमियम Tata Altroz Racer, Air Purifier के साथ सेफ्टी और इंटीरियर है एक नंबर

Date:

Related stories

Tata Altroz Racer: टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Racer को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी का काफी लंबे समय से लोगों को इंतजार था। लेकिन अब ये खत्म हो चुका है। ये शानदार कार आज भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी में हवा को साफ करने के लिए Air Purifier की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही सेफ्टी में 5 स्टार की NCAP रेटिंग मिली हुई है। इसका इंटीरियर भी काफी अलग है।

Tata Altroz Racer कार के वेरियंट और सभी की कीमत

ये कार R1, R2 और R3 जैसे तीन वेरियंट में पेश की गई है। इनकी एक्स शोरुम कीमत 9,49,000, 10,49,000 और 10,99,000 लाख रखी गई है।जिसमें ग्राहक को Pure Grey, Atomic Orange और Avenue White कलर मिलेगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने Altroz रेंज में दो नए वेरिएंट XZ LUX और XZ+S LUX भी पेश किए हैं और एक वेरिएंट (XZ+OS) को अपग्रेड किया है। ये दो नए वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल DCA, डीजल और CNG पावरट्रेन के साथ आए हैं।

XZ LUX (New)की कीमत 8,99,900 लाख है। इसके साथ ही XZ+S LUX (New)को 9,64,990 लाख में पेश किया गया है। वहीं, XZ+OS (Upgraded) वर्जन को 9,98,900 लाख की एक्स शोरुम कीमत में उतारा गया है।

Tata Altroz Racer की खूबियां

इस कार में 360 degree camera, 26.03 cm infotainment touchscreen, ventilated seats , 6 airbags, 6 speed manual gearbox , Electric Sunroof with Voice Assist, Wireless Charger, Air Purifier Leatherette Seat, Projector headlamps जैसी खूबियां दी गई है।Tata Altroz Racer के की-फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 1.2 L Turbo Petrol का इंजन मिल रहा है। 120 Ps @ 5500 rpm की पावर दी गई है। 170 Nm @ 1750 to 4000 rpm टॉर्क मिल रही है। 6 speed manual transmission के साथ Sporty Exhaust note दिया गया है।

Tata Altroz Racer के फीचर्स

फीचर Tata Altroz Racer
इंजन1.2 L Turbo Petrol का इंजन मिल रहा है।
पावर120 Ps @ 5500 rpm की पावर दी गई है।
टॉर्क 170 Nm @ 1750 to 4000 rpm टॉर्क मिल रही है।
ट्रांसमिशन6 speed manual transmission दिए गए हैं।
सनरुफElectric Sunroof with Voice Assist के साथ मिल रहा है।
टायरR16 Alloy wheels के टायर मिल रहे हैं।

Tata Altroz Racer कार को लॉन्च करते हुए कंपनी ने दावा किया है कि, ये गाड़ी भारत में पहली हैचबैक होने से लेकर सुरक्षा में 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इसके साथ ही ये देश की पहली CNG कार है जिसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक है। ये एकमात्र ऐसी कार है जो अपने ग्राहकों को चुनने के लिए कई पावरट्रेन विकल्प देती है। इस कार को 21000 की टोकन मनी पर बुक किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories