Home ऑटो Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza: 10 लाख से कम में...

Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza: 10 लाख से कम में किस पेट्रोल की कार को खरीदने में मिलेगा ज्यादा माइलेज? जानें अंतर

0
Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza
Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza

Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza: देश की जानी मानी ऑटो कंपनी टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Tata Curvv Petrol को लॉन्च कर दिया है। इस कार 9.99 लाख से लेकर 19.00 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। इसका कूपे स्टाइल लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। ये सेडान कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें एक पेट्रोल तो वहीं एक डीजल इंजन मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। इसका डीजल वेरियंट 17 किमी/लीटर का माइलेज देता है। वहीं, पेट्रोल वेरियंट 14 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Tata Curvv Petrol vs Maruti Suzuki Brezza का मुकाबला

Tata Curvv Petrol का मुकाबला मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Brezza से है। ये कार 8.34 से लेकर 14.14 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। ये गाड़ी 19.05 से लेकर 25.51 kmpl का माइलेज दे सकती है। आज हम आपको इन दो गाड़ियो के फीचर्स के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Tata Curvv Petrol के फीचर्स

फीचर Tata Curvv Petrol
इंजन1199 cc Turbocharged इंजन मिल रहा है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic (DCT) ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
पावर118 bhp @ 5500-4000 rpm & 123 bhp @ 5000-3000 rpm पावर देती है।
टॉर्क170 Nm @ 1750 rpm & 225 Nm @ 1750 rpm की टॉर्क देती है।
सेफ्टी फीचर्सsix airbags, ABS with EBD, ESP, hill-hold, seatbelts with reminders, automatic emergency braking, ADAS- 2 features, traffic alert, 360-degree camera / hill descent control जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।
बूट स्पेस500 लीटर बूट स्पेस मिलता है।
स्मार्ट फीचर्सVentilated seats, Powered driver seat, Voice-enabled panoramic sunroof जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।

Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स

फीचरMaruti Suzuki Brezza
माइलेज19.05 से लेकर 25.51 kmpl का माइलेज दे सकती है।
इंजन1462 cc का इंजन दिया गया है।
सेफ्टी रेटिंग4-Star Global NCAP rating मिली हुई है।
फ्यूल वेरियंटPetrol और CNG फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है।
ट्रांसमिशनManual और Automatic ट्रांसमिशन दिया गया है।
सीट5 Seater सीटर कार है।

कौन सी कार खरीद सकते हैं?

Tata Curvv Petrol और Maruti Suzuki Brezza दोनों ही गाड़ियां काफी अच्छी हैं। लुक में Tata Curvv का कोई जवाब नहीं वहीं, माइलेज के मामले में Brezza काफी अच्छी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version