Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोTata Motors Sales 2023: टाटा मोटर्स ने सितंबर में दर्ज की जबरदस्त...

Tata Motors Sales 2023: टाटा मोटर्स ने सितंबर में दर्ज की जबरदस्त सेल, करीब ढाई लाख यूनिट्स की हुई बिक्री; EV सेगमेंट में खासा बढ़ोतरी

Date:

Related stories

सोशल मीडिया पर छिड़े चर्चाओं के बीच सामने आया Ratan Tata का स्टैंड, खुद ही बताया अस्पताल जानें का कारण; पढ़ें रिपोर्ट

Ratan Tata: सोशल मीडिया पर 'रतन नवल टाटा' का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया है। इसकी खास वजह है रतन टाटा की हेल्थ बुलेटिन। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रतन टाटा (Ratan Tata) खराब स्वास्थ्य के कारण मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital Mumbai) की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराए गए हैं।

Tata Motors Sales 2023: देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors Sales 2023) ने रविवार को सितंबर 2023 की बिक्री की जानकारी शेयर बाजार को दी। टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान 243024 यूनिट्स की बिक्री रजिस्टर हुई। इसमें कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की सेल 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 104085 यूनिट्स की कुल सेल हुई। वहीं, इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट के साथ 138939 इकाइयों की सेल दर्ज हुई।

टाटा ने जमकर बेची कारे

टाटा ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कार बाजार में जमकर अपनी गाड़ियों की सेल की है। टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 243024 व्हीकल्स की सेल दर्ज की। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 243387 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी की सेल में मामूली गिरावट देखी गई है।

इसमें रही मामूली तेजी

भारतीय कार बाजार में टाटा कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में टाटा ने बताया है कि सितंबर 2023 के दौरान 82023 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जबकि सितंबर 2022 के दौरान 80633 इकाइयों की सेल हुई थी। इस तरह से सेल में सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

यात्री वाहनों की सेल में आई कमी

टाटा मोटर्स ने आगे बताया है कि सितंबर 2023 के दौरान यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इलेक्ट्रिक वाहनों सहित 6 फीसदी कम हो गई है। कंपनी ने 44809 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि सितंबर 2022 में 47654 इकाइयों की सेल हुई थी। टाटा ने बताया है कि सितंबर 2023 के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल 6050 यूनिट्स रही। जबकि सितंबर 2022 में 3864 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह से 57 फीसदी भारी बढ़ोतरी देखी गई है।

कमर्शियल वाहनों में रही तेजी

कंपनी ने कहा कि सितंबर 2023 में कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 39064 यूनिट्स रही, जबकि सितंबर 2022 में यह 34890 इकाई थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी की कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 99178 यूनिट्स रही।

टाटा के एमडी ने दी ये जानकारी

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने 138939 कारों और एसयूवी की तिमाही बिक्री दर्ज की। शैलेष चंद्रा ने आगे कहा कि हमने अपनी इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सीएनजी पेशकश को टियागो, टिगोर और पंच तक बढ़ाया है, जिन्हें बाजार ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इस तिमाही में नई पीढ़ी की नेक्सन लॉन्च हुई। Nexon.ev को बाज़ार से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हमने सक्रिय रूप से इसकी आपूर्ति कम कर दी थी। नई पीढ़ी के मॉडलों में सहज परिवर्तन को सक्षम करने के लिए इस तिमाही में आउटगोइंग मॉडल। हमें उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here