Home ऑटो सस्ते में महंगे फीचर्स के साथ आग लगाएगी Tata Nano की क्यूट...

सस्ते में महंगे फीचर्स के साथ आग लगाएगी Tata Nano की क्यूट Electric Car, लुक देखते ही हो जाएगा प्यार

0

Tata Nano Electric Car: देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार टाटा बहुत जल्द देश की सबसे छोटी कार कही जाने वाली टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है। इसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। बताया जा रहा है ,कि ये Tata Nano Electric Car काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ कम दाम में लॉन्च होगी। इस कार में  एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, Tata Nano ev को 2.70-3 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है। Tata Nano ev को सिंगल चार्ज पर 200 किमी की रेंज में उतारा जा सकता है। इस कार में BLDC की मोटर लगाई गई है।  जो कि, काफी दमदार मोटर बताई जा रही है।  इसमें 15.5 kWh क्षमता वाली लीथियन आयन बैटरी दी गई है। Tata Nano ev की टॉप स्पीड 65 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें: MG ZS की धड़कनें बढ़ाने आ रही Mahindra की BE Rall Electric Car, एक नहीं कई धांसू फीचर्स से होगी लैस

Tata Nano ev के फीचर्स

स्पीड110 kmph
पावर23 HP
वजन800 kg
रेंज200 km
टॉप स्पीड10 seconds to go from 0 to 60 speeds. And its top speed is 110kmph.
बैटरी72 वोल्ट बैटरी Lithium-ion battery 
कीमत4 से 6 लाख
लॉन्च2025

Tata Nano Electric Car में क्या है खास?

Tata Nano Electric Car एक बेहद शानदार कार होगी , जिसे बहुत ही सस्ते दाम में मार्केट में पेश किया जाएगा। अगर आप किसी अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो थोड़ा इंतजार करके आप इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को अपना बना सकते हैं। इस कार को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन खबरें चल रही हैं कि, इसे साल 2023 में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version