Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTata Nexon CNG क्या वाकई Maruti Suzuki Brezza CNG के लिए...

Tata Nexon CNG क्या वाकई Maruti Suzuki Brezza CNG के लिए बनेगी काल?

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Brezza S-CNG vs Tata Nexon CNG: किस कार में मिलेगी बेहतर इंजन परफॉर्मेस, देखें बड़ा अंतर

Maruti Suzuki Brezza S-CNG vs Tata Nexon CNG: मारुति की नई ब्रेजा एस-सीएनजी हाल ही में पेश हुई है। इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन सीएनजी से होगा, जो आने वाले समय में पेश की जाएगी।

इस साल लॉन्च होगी Hyundai Creta को कॉम्पटिशन देने वाली Tata Nexon CNG! मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

भारतीय वाहन बाजार में ग्राहकों को टाटा की कारें काफी लुभाती हैं। अब कंपनी टाटा नेक्सॉन के सीएनजी वेरिएंट को जल्द ही बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है।

Tata Nexon CNG: देश की जानी मानी ऑटो कंपनी Tata बहुत जल्द सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon का CNG वर्जन पेश करने जा रही है। कंपनी ने इसकी पहली झलक Bharat Mobility Expo 2024 के शो में दिखाई। जिस देख लोग काफी उत्साहित हो गए हैं।पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक के बाद अब ये सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध होगी। टाटा की ये एक ऐसी कार है जो कि, अब 4 फ्यूल वेरिंयट में उपलब्ध होगी।

Tata Nexon CNG में क्या होगा खास?

ये देश की पहली ऐसी कार होगी जो कि, सभी 4 फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध होगी।आपको जानकर हैरानी होगी कि, देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों में अगर किसी को खरीदा जाता है तो वो है टाटा की नेक्सॉन SUV। यही वजह है कि, कंपनी इसे अब अलग-अलग फ्यूल वेरियंट में पेश करने की तैयारी में है। सीएनजी होने के कारण इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। 30 लीटर के डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। जिससे बूट स्पेस काफी बढ़ गया है। मार्केट में आने के बाद इसका मुकाबला Maruti Suzuki की Brezza CNG कार से होगा।

Tata Nexon CNG का मुकबला Maruti Suzuki Brezza CNG से होगा

Nexon CNG देश की पहली टर्बो-चार्ज SUV होगी जो कि सीएनजी पर स्टार्ट होगी और दौड़ेगी। CNG आमतौर पर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही स्टार्ट होती है।टाटा नेक्सॉन को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन के साथ रिवील किया गया है। Tata Nexon iCNG SUV पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ आने वाली दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। क्योंकि पहले नंबर पर है Maruti Suzuki Brezza CNG गाड़ी। Brezza को पहली बार भारत में मार्च 2023 में आयी थी। तभी से इकी सेल काफी हो रही है।

Tata Nexon CNG और Maruti Suzuki Brezza CNG के संभावित अंतर

फीचर Tata Nexon CNG Maruti Suzuki Brezza CNG
वेरियंटजानकारी उपलब्ध नहीं है।LXi, VXi और ZXi वेरिएंट ऑप्शन मिलते हैं।
इंजन1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।  इनोवेटिव ट्विन CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिल रही है।1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सिंगल-सिलेंडर सीएनजी किट मिलती है।
गियरबॉक्समैनुअल गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलते हैं।
पावरजानकारी उपलब्ध नहीं है।87 बीएचपी की पावर पावर मिलती है।
टॉरक्जानकारी उपलब्ध नहीं है।121 एनएम का अधिकतम टॉर्क देती है।
कीमत10 लाख के आस-पास की कीमत में लॉन्च हो सकती है।9.29 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत मिलती है।
खूबियांLeakage-Proof Material, Micro Switch, Single Advanced ECU, Thermal Incident Protection, Auto Switch for Fuel Change (Petrol to CNG) जैसी खूबियां मिल सकती हैं। 9-inch touchscreen infotainment system, wireless Android Auto and Apple Car Play, 4-speaker sound system, sunroof, wireless phone charger, ambient lighting, head-up display, 360 degree camera, 6 airbags, connected car technology, ESC, hill hold ABS with Assist, EBD and parking sensors जैसी खूबियां मिलती हैं।

लॉन्च होने के बाद Tata Nexon CNG और Maruti Suzuki Brezza CNG एक दूसरे को कितनी टक्कर दे पाती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories