Monday, December 23, 2024
Homeऑटो453 किमी की लंबी रेंज के साथ लॉन्च होगी Tata Nexon EV...

453 किमी की लंबी रेंज के साथ लॉन्च होगी Tata Nexon EV Max New Edition! मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

Date:

Related stories

Tata Nexon EV Max New Edition: कंपनियां अपनी किसी स्मार्टफोन सीरीज, बाइक या किसी कार के पॉपुलर होने के बाद उसका स्पेशल एडिशन लॉन्च करती हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स भी अपनी पॉपुलर कार Tata Nexon EV के नए एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस खबर के सामने आते ही लोग ये कयास लगा रहे हैं कि Tata Nexon EV Max New Edition में कुछ खास दिया जा सकता है। इस एडिशन की कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं जो आपके लिए कारगर हो सकती हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: OMG हो जाएं सावधान! अब आपका पासवर्ड बता सकता है AI, बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

40.5 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी से होगी लैस

बता दें कि इस कार में 40.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है जो अभी इस ईवी में दी जा रही है। यह बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है। इसमें मिलने वाली मोटर 143 PS की पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 453 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

Brand Tata
Model Tata Nexon EV Max New Edition
Battery pack 40.5 kWh Lithium Ion
Rating IP67
Max Power 143 PS
Max Torque 250 Nm
Riding Range 453 km

हो सकते हैं ये बदलाव

कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी को नए रूप में पेश कर सकती है। कंपनी Tata Nexon EV Max New Edition को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस एडिशन में कुछ बदलाव भी कर सकती है। इसमें डार्क बैज, 16 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लू कलर का एक्सेंट देखने को मिल सकता है और इसका इंटीरियर ब्लैक थीम के साथ आ सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्पेशल एडिशन को काले रंग में भी उतार सकती है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

बता दें कि इस डार्क एडिशन कार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें आपको 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

क्या हो सकती है कीमत?

इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि वर्तमान समय में Tata Nexon EV की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होकर 17.19 लाख रुपए तक जाती है। इसके डार्क एडिशन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। एस कार का मुकाबला Mahindra XUV400 से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज

Latest stories