Tata Nexon EV Old vs New: हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV को पेश किया और अब कंपनी ने .ev ब्राडिंग के तहत Tata Nexon.Ev से भी पर्दा हटा दिया है। अपडेटेड पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में कई सारे बदलाव किए हैं। पावरट्रेन और ट्रांसमिशन के पैमाने पर भी कुछ बदलाव नए अवतार में देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में दोनों ही गाड़ियों में से जब किसी एक का चुनाव करने की बात आती है तो कन्फ्यूजन हो जाता है। यहां हम इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Tata Nexon EV Old vs New एक्सटीरियर में देखें क्या है खास
टाटा नेक्सन के ईवी वेरिएंट में एलईडी लाइटिंग के साथ ग्रिल को बॉडी कलर में पेश किया गया है। डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ टॉप में डीआरएल्स दिए गए हैं। इसकी साइड प्रोफाइल में भी हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिले हैं और अलॉय व्हील्स में भी परिवर्तन किया गया है।
इंटीरियर में भी हुए हैं बदलाव
It’s here to lead the charge. It’s here to redefine electric mobility as we know it. Say 👋🏼 to the all-new Nexon.ev.
— TATA.ev (@Tataev) September 7, 2023
Truly a spectacle inside and out. It changes the game.
Register your interest: https://t.co/2pN08vIWum#Gamechanger #AllNewNexonev #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/hCHEeYOy1t
.Ev ब्रांडिंग के तहत पेश की गई इस गाड़ी के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिला है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जबकि विगत मॉडल में टचस्क्रीन कम साइज में आता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सुविधा सुनिश्चित की गई है। फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है साथ में 9-स्पीकर जेबीएल का ऑडियो सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग और 360 डिग्री पर काम करने वाला कैमरा दिया गया है।
पावरट्रेन और इंजन
पहले म़ॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ड पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मौजूद थे लेकिन अब इसमें अपग्रेड के तौर पर नए इंजन विकल्प को जोड़ा गया है। नए मॉडल में दो ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक हैं। बता दें, Nexon.Ev में 40.kwh की क्षमता वाला बैटरी पैक प्रदान किया गया है। जो कि लॉन्ग रेंज वेरिएंट में है। इसकी रेंज 465 किमी की है।
फीचर्स | Tata Nexon.Ev |
बैटरी ऑप्शन | 40.5kwh और 30kwh |
रेंज | 465 किमी और 365 किमी की रेंज सिंगल चार्ज में. |
मोड | ईको, सिटी और स्पोर्ट्स |
चार्जिंग टाइम | 4 से घंटे का समय लगता है। |
ब्रेकिंग | एंटी ब्रेकिंग सिस्टम |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।