Home ऑटो Tata Nexon Facelift डीजल वेरिएंट की जान लीजिए कीमत, दिल नहीं तोड़ेंगे...

Tata Nexon Facelift डीजल वेरिएंट की जान लीजिए कीमत, दिल नहीं तोड़ेंगे इसके हाईटेक फीचर्स!

Tata Nexon Facelift: अगर आप नई डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट पर एक नजर डाल सकते हैं। इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। जानें क्या हैं इसकी कीमत और खूबियां।

0
Tata Nexon Facelift

Tata Nexon Facelift: देश के कार बाजार में अच्छी-खासी हिस्सेदारी रखने वाली मशहूर कार कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी शानदार एसयूवी नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को मार्केट में उतारा है। टाटा ने नेक्सन फेसलिफ्ट में काफी सारे नए अपडेट दिए हैं। यही वजह है कि इस कार की हर तरफ चर्चा हो रही है। कार के लुक से लेकर इसके इंटीरियर तक बेहद ही स्टाइलिश और स्मार्ट हैं। ऐसे में अगर आप इस कार को अपना बनाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसकी खूबियां और कीमत की जानकारी जान लेनी चाहिए। हम इसकी डीजल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

Tata Nexon Facelift डीजल वेरिएंट की कीमत

Tata Nexon Facelift वेरिएंटट्रांसमिशन टाइपएक्सशोरूम कीमत
नेक्सन प्योरडीजल मैनुअल1099990
नेक्सन प्योर एसडीजल मैनुअल1149990
नेक्सन क्रिएटिव डीटीडीजल मैनुअल1239990
नेक्सन क्रिएटिव डीजल मैनुअल1239990
नेक्सन क्रिएटिव प्लस डीटीडीजल मैनुअल1309990
नेक्सन क्रिएटिव प्लस डीजल मैनुअल1309990
नेक्सन क्रिएटिव प्लस एस डीटी डीजल मैनुअल1359990
नेक्सन क्रिएटिव प्लस एस डीजल मैनुअल1359990
नेक्सन फियरलेस पीआर डीटी डीजल मैनुअल1389990
नेक्सन फियरलेस डीटी डीजल मैनुअल1389990
नेक्सन फियरलेस प्लस डीटी डीजल मैनुअल1439990
नेक्सन फियरलेस पीआर प्लस डीटी डीजल मैनुअल1439990
नेक्सन फियरलेस एस डीटी डीजल मैनुअल1439990
नेक्सन फियरलेस पीआर एस डीटी डीजल मैनुअल1439990
नेक्सन फियरलेस पीआर प्लस एस डीटी डीजल मैनुअल1489990
नेक्सन फियरलेस प्लस एस डीटी डीजल मैनुअल1489990

Tata Nexon Facelift फीचर्स

टाटा की इस कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रिक सनरुफ, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नया एसी पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स, ऑटो डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, नई ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईएसपी, TPMS, ऑटो हैडलैंप जैसी खूबियां दी गई है।

Tata Nexon Facelift डीजल इंजन

नेक्सन डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बो इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये 113bhp की ताकत और 260nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version