Tuesday, November 19, 2024
Homeऑटोटाटा की इस लेटेस्ट कार ने थोड़े समय में ही छीन लिया...

टाटा की इस लेटेस्ट कार ने थोड़े समय में ही छीन लिया Elevate और Creta का चैन! इन खासियतों की वजहों से बनाई है यूनिक पहचान

Date:

Related stories

सोशल मीडिया पर छिड़े चर्चाओं के बीच सामने आया Ratan Tata का स्टैंड, खुद ही बताया अस्पताल जानें का कारण; पढ़ें रिपोर्ट

Ratan Tata: सोशल मीडिया पर 'रतन नवल टाटा' का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया है। इसकी खास वजह है रतन टाटा की हेल्थ बुलेटिन। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रतन टाटा (Ratan Tata) खराब स्वास्थ्य के कारण मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital Mumbai) की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराए गए हैं।

Tata Nexon Facelift: देश के कार बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने में घरेलू बाजार में अच्छी खासी बिक्री की है। जानकारी के मुताबिक, टाटा ने 15 हजार से ज्यादा गाड़ियों की सेल करके दूसरी कंपनियों को सीधी टक्कर दी है। टाटा की इतनी बढ़िया सेल के पीछे कंपनी की मशहूर गाड़ी नेक्सन की सेल की काफी अहम भूमिका रही है। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस कार में एक से बढ़कर एक खूबियां दी गई है। अगर आप एक बड़ी गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार इसकी स्पेशिलिटी के बारे में विस्तार से जानना चाहिए।

Tata Nexon Facelift का डिजाइन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट चार वेरिएंट में आती है। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस शामिल है। ये कार 5 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें काफी बढ़िया एक्सटीरियर मिलता है। कंपनी ने इसमें बीआई फंक्शनल फुल एलईडी हैडलैंप, स्केवेन्शिल एलईडी DRLS, ड्यूल टोन रुफ, अलॉय व्हील्स और एक्स फेक्टर टेल लैंप्स मिलते हैं।

Tata Nexon Facelift का कैसा है इंटीरियर

टाटा ने इसमें नेक्स्ट जेन टच पैनल, थ्री टोन डैशबोर्ड, वेंटीलेट्स सीट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एयर प्यूरिफायर, 382लीटर का बूट स्पेस, फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 26.3cm का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 26.3cm का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, जेबीएल 8 स्पीकर, इलेक्ट्रिक सनरुफ, वायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है। इसमें 6 एयरबैग्स, ईएसपी, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस जैसी खूबियां मिलती है।

फीचर्सTata Nexon Facelift की जानकारी
इंजन1.2 लीटर
पावर120bhp
टॉर्क170nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल

Tata Nexon Facelift की पावरट्रेन और कीमत

टाटा की इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 120bhp की ताकत और 170nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन में 115bhp की पावर और 260nm का टॉर्क देता है। ये 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 809990 रुपये (नई दिल्ली) है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और होंडा एलिवेट से होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here