Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTata nexon facelift vs Tata nexon: जानें दोनों के बीच के बड़े...

Tata nexon facelift vs Tata nexon: जानें दोनों के बीच के बड़े अंतर, किसको खरीदना हो सकती है फायदे की डील?

Date:

Related stories

Tata nexon facelift vs Tata nexon: टाटा मोटर्स की तरफ से मार्केट में ढेरों गाड़ियां लॉन्च की जाती हैं। कंपनी ने हर सेगमेंट के लोगों को दीवाना बनाया है। यही वजह है जब कोई नई गाड़ी टाटा की तरफ से पेश की जाती है तो उसका क्रेज लोगों में अलग ही बन जाता है। हम यहां Tata nexon facelift vs Tata nexon गाड़ियों के बीच फीचर्स और दूसरी खुबियों बिनाहप पर कंपेरिजन करने वाले हैं। Tata nexon facelift हाल ही में आई है जबकि टाटा नेक्सन कंपनी का पुराना मॉडल है।

Tata nexon facelift की खासियतें क्या हैं

Tata nexon facelift में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जबकि इसके ड़ीजल वाले विकल्प को 1.5 लीटर की क्षमता के साथ खरीदा जा सकता है। इसको 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन दोनों ही देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी में 44 लीटर का फ्यूल टैंक कंपनी ऑफर करती है। बता दें इस गाड़ी को हाल ही में रिवील किया गया है। इसकी लॉन्चिंग 14 सितंबर को की जानी है।

फीचर्सTata nexon facelift
इंजन1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल
टॉर्क170 एनएम
शक्ति120एचपी
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
फ्यूल टैंक44 लीटर

Tata nexon के फीचर्स

इस गाड़ी को 11 फरवरी 2023 को लॉन्च किया गया था। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल टर्बो चार्ज्ड इंजन मिलता है। जो 118 बीएचपी की शक्ति और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट जो कि 1.5 लीटर डीजल इंजन है। जिसकी क्षमता 113 बीएचपी की शक्ति के साथ 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की है। इसको 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  इस गाड़ी की सेफ्टी की सुनिश्चित करने के लिए 5 स्टार की रेटिंग दी गई है।

फीचर्सTata nexon
इंजन1197 सीसी, 1497 सीसी
टॉर्क118 शक्ति
शक्ति170 टॉर्क
फ्यूल टाइपपेट्रोल, डीजल, सीएनजी
ट्रांसमिशनमैनुअल और ऑटोमेटिक
सेफ्टी रेटिंग5 स्टार ग्लोबल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories