Friday, November 22, 2024
HomeऑटोTata Punch CNG बनी सबसे सस्ती सनरुफ वाली SUV! फीचर्स और दाम...

Tata Punch CNG बनी सबसे सस्ती सनरुफ वाली SUV! फीचर्स और दाम जानकर बुक करने के लिए हो सकते हैं उतावले

Date:

Related stories

Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। ऐसे में टाटा अपनी मार्केट बढ़ाने के लिए लगातार अपने नए मॉडलों पर काम कर रही है। इसी कड़ी में टाटा ने बीते कुछ दिनों पहले पंच का सीएनजी (Tata Punch CNG) मॉडल लॉन्च किया था। आपको बता दें कि इस एसयूवी के साथ ही पंच एसयूवी अब सबसे सस्ती सनरुफ वाली एसयूवी बन गई है। टाटा ने पंच वेरिएंट को अपडेट कर दिया है। टाटा पंच एसयूवी के सभी मॉडलों में अब सनरुफ फीचर उपलब्ध हो गया है। जानें इसके वेरिएंट और कीमत की डिटेल।

Tata Punch New Variants & Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने पंच एसयूवी में तीन नए वेरिएंट शामिल किए हैं। इसमें Accomplished, Creative और Creative Flagship ट्रिम को लाया गया है। पंच के Accomplished S वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 8.25 लाख रुपये, Accomplished Dazzle S वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 8.65 लाख रुपये, Creative DT S वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 9.20 लाख रुपये और Creative Flagship DT वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 9.50 लाख रुपये है।

टाटा पंच के नए वेरिएंट फीचर्स

टाटा पंच के नए वेरिएंट Accomplished में इलेक्ट्रिक सनरुफ फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रुफ रेल्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप्स, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, इसके Creative वेरिएंट में सनरुफ पैक के साथ कई खूबियां दी गई हैं।

Tata Punch CNG Powertrain & Price

इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर का रिवोट्रोन सीएनजी इंजन दिया गया है। ये 73.5bhp की ताकत और 113nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस एसयूवी में फ्रंट में विशबोर्न सस्पेंशन और रियर में शॉक ऑब्जर्बर दिया गया है। इस कार में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत आधिकारिक साइट के मुताबिक 7.09 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरुम कीमत आधिकारिक साइट के मुताबिक 9.67 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories