Friday, November 22, 2024
HomeऑटोTata Punch CNG vs Hyundai Exter CNG: कौन सी SUV देती है...

Tata Punch CNG vs Hyundai Exter CNG: कौन सी SUV देती है ज्यादा माइलेज, इस बड़े अंतर को जानकर फायदे में रहेंगे आप!

Date:

Related stories

Tata Punch CNG vs Hyundai Exter CNG: देश के ऑटो बाजार में सीएनजी कारों का जलवा अभी भी बरकरार है। ऐसे में दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टाटा ने पंच के सीएनजी मॉडल में अल्ट्रॉज वाला सेटअप दिया है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कंपनी की एक्सटर सीएनजी (Tata Punch CNG vs Hyundai Exter CNG) वेरिएंट से होगा। जानें दोनों में से किस कार में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Punch CNG

टाटा ने पंच सीएनजी को 4 वेरिएंट में उतारा है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम और एक्म्पलिश्ड शामिल है। टाटा ने इसमें हरमन टचस्क्रीन इंफटेनमेंट सिस्टम दिया है। कंपनी ने इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, फॉग लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, कीलैस एंट्री, सनरुफ और 15 इंच के स्टील अलॉय व्हील्स मिलते हैं। ये कार 26.99KM की माइलेज देती है। टाटा ने इस कार को 7.10 लाख रुपये एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया है। इसका टॉप मॉडल 8.85 लाख रुपये एक्सशोरुम है।

फीचर्सTata Punch CNG
इंजन1.2 लीटर
पावर84.82bhp
टॉर्क113nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
माइलेज26.99KM

Hyundai Exter CNG

हुंडई एक्सटर सीएनजी एक शानदार एसयूवी कार है। हुंडई ने इस कार में बेहद ही गजब का एक्सटीरियर दिया है। इस कार को दो वेरिएंट में उतारा गया था। इसमें S और SX वेरिएंट शामिल है। इस कार में 60 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है। कार में सिंगल पैन सनरुफ, डबल कैमरे के साथ फैक्ट्री फिटेड डैशकैम, कीलैस एंट्री, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, कनेक्टिड कार तकनीक, इन बिल्ट नेविगेशन, वॉयस कमांड, वायरलैस चार्जिंग और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। ये कार 27.10KM की माइलेज देती है। इस कार की एक्सशोरुम कीमत 8.24 लाख रुपये है।

फीचर्सHyundai Exter CNG
इंजन1.2 लीटर
पावर68bhp
टॉर्क95nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
माइलेज27.10KM

इस खबर में सिर्फ जानकारी के उद्देश्य के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। कार लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories