Home ऑटो 400 की रेंज और 360 डिग्री कैमरा, Tata Punch.ev के इन फीचर्स...

400 की रेंज और 360 डिग्री कैमरा, Tata Punch.ev के इन फीचर्स का नहीं कोई तोड़

0
Tata Punch.ev
Tata Punch.ev

Tata Punch.ev: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी टाटा की गाड़ियों का कोई जवाब नहीं है। पेट्रोल और डीजल में धमाल मचाने के बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखा है। जिसके बाद एक के बाद एक करके कंपनी ने अपनी 4 TATA Electric Car को मार्केट में उतारा। ग्राहकों ने इन गाड़ियों पर इतना ज्यादा प्यार लुटाया कि, टाटा देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई।

Tata Punch.ev की खूबियां

वैसे भारतीय मार्केट में कई देसी और विदेशी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं, लेकिन टाटा सबको मात देते हुए आगे बढ़ रही हैं। कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन Tata Punch.ev को पेश किया। इस कार में सेफ्टी के साथ 400 की रेंज और बहुत मिल रहा है। एक्सीडेंट से बचाने के लिए गाड़ी में 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है। ये कैमरा अंधेरे में चालक को सही रास्ता दिखाता है और एक्सीडेंटे से बचाने में मदद करता है।

Tata Punch.ev के फीचर्स और कीमत

फीचरTata Punch.ev
एक्स शोरुम कीमत10.99 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत है।
रेंज421 की रेंज मिलती है।
फास्ट चार्जरDC fast फास्ट चार्जर 56 मिनट में गाड़ी को चार्ज कर देता है।
स्पीड 100 kmph की स्पीड मिलती है।
बैटरी 35 kWh की बैटरी मिलती है।
पावर90 kW की पावर और 190 Nm की टॉर्क मिलती है।
ड्राइविंग मोडEco, City, Sport ड्राइविंग मोड मिलते हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
ब्रेक सिस्टमऑटोमैटिक पावर ब्रेक सिस्टम मिलता है।
हाईटेक फीचर्स 10.25 inch infotainment system, 10 inch digital cockpit, Alexa, Siri, Google Assistant, multiple voice assistance support, more than 200 commands in 6 languages जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।
फ्टी फीचर्स Wireless Android Auto, Apple CarPlay, Auto Dimming IRVM, Auto Headlamps, 6 Airbags, Electronic Stability Control, ISOFIX, SOS Call Function, Rear Parking Sensor, 360 Degree Camera, Blind Spot View Monitor, Hill Hold Control, Electronic Parking Brake, Auto Hold जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version