Tata Punch EV: देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार Tata का जलवा हर तरफ है। ग्राहकों की लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख लिया है। इसमें सबसे ज्यादा फेमस कार की बात करें तो Tata Nexon EV लोगों को खूब भा रही है। इसीलिए कंपनी ने भी Nexon EV Facelift को लॉन्च करने की भी तैयारी कर ली है। इस दौरान सबसे ऑटो मार्केट में Tata Punch EV को लेकर भी लगातार सुर्खियां बढ़ती जा रही हैं। खबरों की मानें तो इस कार को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Punch EV में मिल सकते हैं ये फीचर्स
Tata Punch EV की लॉन्चिग को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से तो कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन खबरों की मानें तो इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके सबसे पावरफुल फीचर की बात करें तो टाटा का जिपट्रॉन पावरट्रेन माना जा रहा है। इसके साथ ही इसमें दमदार एलॉय व्हील डिजाइन के साथ डिस्क ब्रेक भी मिल सकते हैं। इस गाड़ी को और भी पावरफुल बनाने के लिए इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी मिल सकती है। खबरों की मानें तो ये कार ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जिसमें स्टेबल मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें ट्राई-एरो डिजाइन , इलेक्ट्रिक-स्पेसिफिक टील ब्लू शेड जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
जानें कैसा हो सकता है इंटीरियर
खबरों की मानें तो Tata Punch EV के इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसके साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की बात लीक खबरों में सामने आयी है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के फीचर्स,कीमत और लॉन्चिग को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।