Monday, December 23, 2024
Homeऑटोसेफ्टी फीचर्स से लैस Tata Punch EV या मार्केट लीडर Tata Nexon...

सेफ्टी फीचर्स से लैस Tata Punch EV या मार्केट लीडर Tata Nexon EV, जानें इन SUVs की दमदार खूबियां

Date:

Related stories

Tata Punch EV vs Tata Nexon EV: अगर आप 2024 के पहले महीने में नई Electric SUV को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये खबर अंत तक पढ़नी चाहिए। इस आर्टिकल से आपको टाटा मोटर्स (Tata Motors) की दो शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी में अंतर पता चल सकता है। आगे देखिए Tata Punch EV vs Tata Nexon EV में क्या कंपेरिजन है।

Tata Punch EV की दमदार खूबियां

Tata Punch EV को हाल ही में लॉन्च किया गया है। 4 मीटर माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। इस गाड़ी का डिजाइन Tata Nexon EV जैसा ही है। कार के फ्रंट में एलईडी लाइट बार, स्प्लिट एलईडी हैडलैंप और ऐरो डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जिंग, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल पेन सनरुफ दिया गया है।

Tata Punch EV बैटरी पैक और कीमत

Tata Punch EV में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसमें 25kwh और 35kwh की बैटरी दी गई है। 25kwh बैटरी सिंगल चार्ज पर 315KM की रेंज देती है। वहीं, 35kwh का बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 421KM की रेंज देती है। Tata इसकी साथ 50kw का DC फास्ट चार्जर देती है, जो कि सिर्फ 56 मिनट में 10-80 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है।

Tata ने Punch EV में सेफ्टी के लिए ढेर सारे फीचर्स दिए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ABS, क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा सेंसर दिए गए हैं। टाटा पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (Tata Punch EV Price) 10.99 लाख रुपये है।

Tata Nexon EV की स्पेसिफिकेशन्स

Tata Nexon EV में एलईडी लाइट बार के साथ कनेक्टिड DRLS, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, 16 इंच के नए अलॉय व्हील्स और एलईडी फॉग लाइट दी गई है। Tata Nexon EV में 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एड्रॉइड ऑटो और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Tata Nexon EV Range

Tata ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक दिए हैं। इसमें 30kwh की मीडियम रेंज (MR) बैटरी पैक दी गई है। ये सिंगल चार्ज पर 325KM की रेंज देती है। वहीं, 40.5kwh की लॉन्ग रेंज (MR) बैटरी पैक में 465KM की रेंज मिलती है। इसके साथ कई सारे चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 15kw का पोर्टेबल चार्जर और 7.2kw का DC फास्ट चार्जर मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है।

फीचर्सTata Punch EV की डिटेलTata Nexon EV की डिटेल
बैटरी25kwh-35kwh30kwh-40.5kwh
रेंज315KM-421KM325KM-465KM
पावर82ps-122ps127bhp-143
टॉर्क114nm-190nm215nm-215

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories