Tata Punch EV: वर्तमान समय में टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश के इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लीड कर रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है। मार्केट में टाटा की तरफ से आने वाली टाटा टिगोर ईवी, नेक्सन ईवी और टियागो ईवी मौजूद हैं। अब इन दिनों खबरें आ रही हैं कि कंपनी टाटा पंच (Tata Punch EV) के ईवी वर्जन पर भी तेजी से काम कर रही है। लॉन्च से पहले इस गाड़ी को एक बार स्पॉट किया गया है। हम यहां जान रहे हैं कि इस आगामी गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स के तौर पर ऑफर किया जा सकता है।
Tata Punch EV के लीक फीचर्स
हाल ही टाटा पंच की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनके आधार पर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। देखने में इनका डिजाइन कुछ कुछ टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट ईवी वर्जन जैसा लग रहा है। इसमें मौजूदा मॉडल में दिए जा रहे स्लिम डीआरएल्स और बड़े एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते हैं।
मिल सकता है बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम
लीक्स रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें वर्तमान समय में दिए जा रहे इन्फोटेनमेंट सिस्टम की तुलना में बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑफर कर सकती है। जो कि संभावित तौर पर 10.25 इंच का हो सकता है। पिछले लीक्स में कहा गया था कि इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी की सुविधा देखने को मिल सकती है। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी देखने को मिल सकता है।
Tata Punch EV का संभावित बैटरी पैक और रेंज
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है इस गाड़ी में एक नहीं बल्कि दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें पहली बैटरी 300 किमी की रेंज और दूसरी 350 किमी की रेंज देने की क्षमता के साथ पेश की जा सकती है। बता दें, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।