Friday, November 22, 2024
Homeऑटोकम कीमत में सेफ्टी फीचर्स से बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाती है...

कम कीमत में सेफ्टी फीचर्स से बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाती है Tata Punch Micro SUV, देखें खासियतें

Date:

Related stories

Tata Punch Micro SUV: आपने कई बार रोड पर एक्सिडेंट होते हुए देखे होंगे या एक्सीडेंट के बारे में सुना होगा। एक्सीडेंट में लोगों को काफी चोटें आती हैं और कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसे में लोग ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं जो सुरक्षा के मामले में अव्वल हो। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात का पता कैसे चलेगा कि कौन सी कार सुरक्षित है? बता दें कि सेफ्टी मामले में जिन कारों को 5 स्टार रेटिंग मिलती है वो सबसे ज्यादा सुरक्षित होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Tata Punch Micro SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है। 5 स्टार रेटिंग के साथ ही इसकी कीमत भी बेहद कम है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 

इसे सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है। टाटा पंच को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.45 का स्कोर हासिल किया है। ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.98 अंक मिले हैं।

Tata Punch Micro SUV Specification

Brand Tata
Model Tata Punch Micro SUV
Engine Displacement 1199 cc
Max Power 86.63 bhp
Max Torque 115 Nm
ARAI Mileage 18.8 kmpl
Seating Capacity 5
Transmission Type Automatic
Fuel Tank Capacity 37 Liters
Boot Space 366 Liters
No. Of Cylinders 3
Valves per Cylinders 4
Gear Box 5 Speed
Front Brake Disc
Rear Brake Drum

Tata Punch Micro SUV Safety Features

इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पॉवर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग्स, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, फ्रंट एंड रियर सीट बेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एडजस्टेबल सीट्स, इंजन चेक वॉर्निंग, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, EBD जैसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं।

Tata Punch Micro SUV Features

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इसमें पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडोज, एसी, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, एक्सेसरी पॉवर आउटलेट, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स इन फ्रंट, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Punch Micro SUV की कीमत

इसकी एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 9.47 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: Ola के लिए सिर दर्द बने Ampere Zeal EX Electric Scooter को 6000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, जानें फीचर्स और कीमत

Latest stories