Home ऑटो Electric अवतार में आग लगाने आ रही TATA की Safari Car ,...

Electric अवतार में आग लगाने आ रही TATA की Safari Car , फीचर्स दीवाना बना देंगे

0

TATA Safari EV: देश की बड़ी कंपनियों में शुमार TATA  अपनी एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च करती रहती है। टाटा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक अवतार में कई सारी गाड़ियों को उतार रही है। जिन्हें यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।  टाटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार TATA Safari है। ग्राहक इस कार को जमकर खरीदते हैं। ग्राहकों की पसंद और बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए  कंपनी अब  एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। मार्केट में बहुत जल्द TATA Safari EV यानि की  tata safari electric car को लॉन्च करने जा रही है।

Tata Safari Electric की पहली झलक आयी सामने

Tata Safari Electric के बारे में जैसे ही यूजर्स ने सुना वैसे ही वो इसके फीचर्स को लुक को लेकर चर्चा करने लगे।टाटा सफारी इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसी दौरान इस कार को लिस्ट किया गया है। TATA Safari EV की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें: BREZZA, HYUNDAI और NEXON ने इस मामले में मारी ली बाजी, देखते ही इन SUV कारों को खरीद रहे ग्राहक

Tata Safari Electric के फीचर्स

आपको बता दें, टाटा  कंपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई डेट नहीं दी गई है। इस कार के इलेक्ट्रिक फीचर्स पर अगर नजर डालें तो कंपनी ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर जैसे फीचर्स दे सकती है। इस कार में 60kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। सिंगल चार्ज पर Tata Safari Electric 400-500 km प्रति घंटे की रेंज दे सकती है। इसके साथ ही इसमें फ्लश डोर हैंडल, फेंडर पर ‘ईवी’ बैज, रियर में नई एलईडी लाइट बार के साथ रिवाइज्ड टेललैंप असेंबली जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ये कार ओमेगाआर्क प्लेटफॉर्म का रीडिजाइंड वर्जन बताई जा रही है। कंपनी इस कार में ढेर सारे एडवांस फीचर्स दे सकती है। इसके साथ ही खबर है कि, TATA Safari EV में कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे जो की इसे अन्य गाड़ियों से अलग बनाएगी।

Also Read: HOLI: विलुप्त होते जा रहे फगुआ के फनकार, शहरों से ही नहीं गावों से भी गायब हो गए राग और ढोलक की थाप

Exit mobile version