Tata Safari: देश में अपनी सेफ गाड़ियों के लिए पहचान बना चुकी TATA के वाहनों को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बड़े परिवार के लिए किसी 7 सीटर SUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Tata Safari पर नजर डाल लें। टाटा की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में Tata Safari की गिनती होती है।ये कार 16.19 लाख से लेकर 27.34 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। सफ़ारी में बोल्ड, स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ-साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फ़ीचर्स हैं। इसके रिस्पॉन्सिव इंजन को स्मूथ गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Tata Safari की 5 सबसे बड़ी खूबियां
आज हम आपको इस कार की 5 बड़ी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।
सेफ्टी में हैं नंबर-1
सेफ्टी में इस कार को 5 Star (Bharat NCAP) और Global NCAP में भी 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। सेफ्टी के लिए इस 7 सीटर कार में ABS with EBD, all-disc brakes, traction control, six airbags, corner stability control और hill-hold control जैसी खूबियां मिलती हैं।
पावरफुल इंजन और माइलेज
इस SUV में 1956 cc का इंजन मिलता है। ये गाड़ी 14.5 से लेकर 16.3 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। ये Manual और Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है।
पावर-टॉर्क
Tata Safari में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ये 170 हॉर्सपावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है। लंबे सफर के लिए ये बेस्ट है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं।
बड़ा बूट स्पेस
Tata Safari में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जो कि, सामान को रखने के लिए काफी अच्छा है।
ट्रिम्स और कलर
ये 7 सीटर कार XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ जैसे छह ट्रिम्स में आती है। इस कार को Bold Oberon Black, Tropical Mist Adventure, Orcus White Adventure, Royal Blue, Orcus White, Daytona Grey और Oberon Black कलर सबसे अक्ट्रेक्टिव बनाता है।
स्मार्ट फीचर्स से है लैस
ये गाड़ी 10.25-inch touchscreen infotainment system, 7 inch digital driver display, 9 speaker sound system, wireless phone charger, air purifier , panoramic sunroof, adjustable driver seat , cruise control , auto AC, tire pressure monitoring system (TPMS), all-wheel disc brakes, electronic parking brake, 360-degree camera जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।