Bajaj Pulsar: देश का मोटरसाइकिल बाजार काफी बड़ा है। इंडियन मार्केट में हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस समेत कई कपंनियां अपनी बाइक्स से धूम मचा रही हैं। ऐसे में बजाज ऑटो ने अपने जून महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जून के आंकड़ों ने बजाज को एक बार फिर से सबसे आगे खड़ा कर दिया है। दरअसल 150 से 200cc सेगमेंट में बजाज की शानदार बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) ने सबको पीछे छोड़ दिया है। इस बाइक का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। जानिए क्या है पूरी खबर।
Bajaj Pulsar का जादू बरकरार
बजाज ने बताया है कि जून 2023 के दौरान कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक पल्सर थी। जून में बजाज पल्सर ने 32924 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक रही। जून 2022 के मुकाबले पल्सर बाइक ने 3 फीसदी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। बीते साल जून में 31778 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस तरह से इस बाइक का जलवा और हिस्सेदारी अभी भी काफी अच्छी है।
क्या है लिस्ट का हाल
वहीं, इस जून 2023 बिक्री के मामले में टीवीएस कंपनी अपाचे बाइक दूसरे नंबर पर रही। अपाचे ने जून 2023 में 28127 यूनिट्स की बिक्री की। बाइक को बीते साल के मुकाबले काफी अच्छी बढ़त मिली है। इसके बाद होंडा यूनिकॉर्न बाइक का नंबर आता है। इस बाइक ने जून 2023 के दौरान 26692 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इसके बाद यामाहा कंपनी की एफजेड बाइक का नंबर आता है। इस बाइक ने जून में 16316 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
Bajaj Pulsar की खूबियां
फीचर्स | Bajaj Pulsar |
इंजन | 149.5cc |
ताकत | 13.8bhp |
टॉर्क | 13.25nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैनुअल |
माइलेज | 47km |
बजाज पल्सर की 150 बाइक 3 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में आती है। इस बाइक में 149.5cc का इंजन आता है। इसमें 13.8bhp की ताकत और 13.25nm का टॉर्क देती है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 105884 रुपये है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरुम कीमत 117156 रुपये है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।