Home ऑटो 2000 रुपये में बिकने वाली भारत की पहली मोपेड का नया अवतार!...

2000 रुपये में बिकने वाली भारत की पहली मोपेड का नया अवतार! अब E-Luna के जरिए मार्किट में मचाएगी बवाल

0

E-Luna: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही हैं। ऐसे में कई कई वाहन कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हिकल को लॉन्च कर रही हैं। तो वहीं कुछ पुरानी वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक व्हिकल को लॉन्च कर रही है। अगर आपको 80-90 दशक की लूना याद होगी, तो यह अब दोबारा से एक नए अवतार में पेश होने वाली है। यह लूना अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी और इस बात के बारे में जानकारी कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने दी है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग लूना की सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन से गर्दा उड़ाने आ रही है Kia Seltos X Line Facelift, लुक देखकर लोग हुए मदहोश!

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट में अपने पिता की पुरानी तस्वीर और लूना की विंटेज वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! “चल मेरी लूना” और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें…आप सही हैं…यह “ई लूना!!!” है।

E-Luna के नाम से होगी लॉन्च

सुलज्जा फिरोदिया की पोस्ट से साफ होता है कि कंपनी अपने इस नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च करेगी। उनकी पोस्ट के मुताबिक ये “E-Luna” के नाम से लॉन्च की जाएगी। बता दें कि यह पहली बार नहीं कि जब कंपनी अपने किसी व्हिकल को दोबारा से नए अवतार में पेश कर रही है। वहीं LML कपनी भी इसी साल अपने स्टार स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है।

पहली Luna की खासियत

Kinetic Luna देश में अपने समय का पहला और काफी मशहूर मोपेड रहा है। ये साल 1972 में पहली बार पेश किया गया था। इसमें 50CC की क्षमता वाला इंजन दिया गया था। आगे चलकर इसे टीएफआर, डबल प्लस, विंग्स, मैग्नम और सुपर के नाम से कई अलग-अलग वेरिंएट्स में इसे पेश किया गया था। साल 1972 में इस मोपेड की कीमत केवल 2000 रुपये थी।

ये भी पढ़ें: Tata Punch  इलेक्ट्रिक अवतार में करेगी धाकड़ एंट्री, 350 KM की रेंज और इन फीचर से लगाएगी आग

Exit mobile version