Maruti Suzuki Jimny Price Leaked: Maruti Suzuki ने अपनी Jimny एसयूवी कार को इस साल आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और तभी से इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। देश में इस कार की कीमत को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है और इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी के एक डीलरशिप इनवॉइस के जरिए इस अपकमिंग कार की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर का K-सीरीज़ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। तो आइए इस कार की लीक्स के जरिए सामने आई कीमत से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन की सभी जानकारियों के बारे में देखते हैं।
Maruti Suzuki Jimny की स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki Jimny में 1.5-लीटर का K-सीरीज़ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 103Bhp की पावर और 134BNm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम से भी लैस किया गया है।
Car | Maruti Suzuki Jimny |
---|---|
Engine | 1.5L K15B Naturally-Aspirated Petrol |
Power | 103.39bhp |
Torque | 134.2nm |
Fuel Type | Petrol |
Body Type | SUV |
Features | Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock Braking System, Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Automatic Climate Control, Fog Lights – Front, Alloy Wheels |
Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स
बतौर फीचर्स Maruti Suzuki Jimny 5-डोर SUV में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ में 9.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं इसमें Arkamys स्पीकर भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए छह एयरबैग, ESP, EBD वाले ABS, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा के साथ में रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki Jimny
अपकमिंग Maruti Suzuki Jimny 5-डोर एसयूवी को केवल Zeta और Alpha दो ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिसमें कुल चार वेरिएंट शामिल होंगे। Zeta इसका बेस वेरिंएट होगा, तो Alpha इसका टॉप वेरिएंट होगा। इंटरनेट पर लीक हुए एक डीलर इनवॉइस के मुताबिक Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगी जो ऑन रोड़ होने पर 11.40 लाख रुपये तक होगी। वहीं इसके टॉप Alpha वेरिएंट को 13.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया जाएगा और ये ऑन रोड़ होने पर 15.98 लाख रुपये तक पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Suzuki Access और Honda Activa को टक्कर देने आया TVS Ntorq Race Edition स्कूटर, इंजन और माइलेज करा देगा मौज