Home ऑटो Maruti Suzuki Fronx के वेटिंग पीरियड में हुआ इजाफा, एडवांस इंटीरियर के...

Maruti Suzuki Fronx के वेटिंग पीरियड में हुआ इजाफा, एडवांस इंटीरियर के साथ मिलता है धाकड़ इंजन

0
Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx: देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी शानदार एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) को लॉन्च किया था। मारुति सुजुकी ने इस कार में कई धांसू फीचर्स दिए हैं। लोगों को इस कार काफी इंतजार था और जब ये कार सामने आई तो इसकी खूबियों ने सबको हैरान कर दिया। इंडियन मार्केट में इस कार को टक्कर देने के लिए पहले से कई गाड़ियां मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप इस कार को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपका इंतजार काफी लंब हो सकता है।

Maruti Suzuki Fronx का वेटिंग पीरियड

दरअसल मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स को बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, इस कार का वेटिंग पीरियड दिल्ली में 14 हफ्तों का हो गया है। आपको बता दें कि वेटिंग पीरियड में इजाफा इस कार के सभी 5 वेरिएंट में हुआ है। इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वेरिएंट शामिल हैं।

Maruti Suzuki Fronx की खास जानकारी

मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स को 9 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। Arctic White, Grandeur Grey, Earthen Brown, Splendid Silver, Opulent Red और ड्यूल टोन कलर में Earthen Brown, Opulent Red और Splendid Silver, Bluish Black roof सम्मिलित  है।

इस कार में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, स्किड प्लेट के साथ सिंगल रुफ रेल्स दी गई है। इसमें रियर एसी वेंट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम दिया गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki Fronx
इंजन1.2 लीटर
ताकत89bhp
टॉर्क113nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड मैनुअल
कीमत7.47- 13.14 लाख

Maruti Suzuki Fronx का इंजन

इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में 89bhp की ताकत और 113nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 1 लीटर का टर्बोपेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। ये कार 20.01 से 24.48km की माइलेज देती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 7.47 लाख ले लेकर 13.14 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version