Maruti Suzuki Alto K10: देश की सबसे सस्ती गाड़ी में गिने जाने वाली Maruti Suzuki Alto K10 लाखों लोगों का कार खरीदने का सपना पूरा कर रही है। कम कीमत में अच्छा माइलेज देने के कारण लोग इसे काफी खरीदते हैं। यही वजह है कि, ये गाड़ी हर महीने बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में आती है। इस कार की एक्स शोरुम की कीमत 3 लाथ 99000 रुपए के आस-पास है। ये गाड़ी Petrol और CNG दोनों ही फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है। आज हम आपको Maruti Suzuki Alto K10 की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से ये गाड़ी काफी खरीदी जाती है।
किफायती कीमत में अच्छा इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 कार 5 लाख से कम की कीमत में आने वाली कार है। ये गाड़ी 998 cc के इंजन के साथ आती है। इसके साथ ही 24.39 से लेकर 33.85 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
बड़ा बूट स्पेस
इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें सामान रखने में आसानी रहती है। इस कार में K10C मोटर मिलता ही, जो कि अच्छी परफॉर्मेंस देने में मदद करती है। इसमें Manual और Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सेफ्टी और सर्विस
ये एक 5 सीटर कार है, जिसे सेफ्टी में 2 Star (Global NCAP) रेटिंग मिली हुई है। ये गाड़ी छोटे परिवार के लिए बहुत अच्छी है। इसके साथ ही इसकी सर्विस भी बहुत आसानी से हो जाती है। इसमें ABS features, electronic brake distribution feature, reverse parking sensors जैसे फीचर्स मिलते हैं.
स्मार्ट फीचर्स
इस छोटी सी कार में SmartPlay infotainment system Android and Apple, smartphone connectivity, front power window switches, dual airbags, ABS features, electronic brake distribution feature, reverse parking sensors जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जो कि इसे काफी अलग बनाते हैं।
पावर और टॉर्क
Maruti Suzuki Alto K10 5 सीटर कार में अच्छी पावर और टॉर्क मिलती है। इसमें 1.0 लीटर का 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, ये इंजन 66 bhp की पावर और 89 Nm की टार्क जनरेट करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।