Monday, November 18, 2024
Homeऑटोबाइक नहीं बवाल है! Royal Enfield Guerrilla 450 की ये 5 खूबियां...

बाइक नहीं बवाल है! Royal Enfield Guerrilla 450 की ये 5 खूबियां बनाती हैं इसे सबसे अलग और पावरफुल

Date:

Related stories

Royal Enfield Guerrilla 450 : पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक और ऑफरोडिंग बाइक ऑटो मार्केट में उतार दी है। इस बाइक का नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है। इसे बाइक को 2.39 लाख की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। ये एक रोडस्‍टर बाइक है, जो कि दमदार इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसका रोडस्‍टर लुक पुरानी बाइक्स की याद दिलाता है। ये 450 सीसी सेगमेंट में आने वाली शानदार बाइक है, जिसका ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था। 1 अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी। आज हम आपको Royal Enfield Guerrilla 450 की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है।

Royal Enfield Guerrilla 450 की 5 खूबियां

कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आरामदायक

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक एक ऑफरोडिंग बाइक है, जो कि,
राइडिंग और कंफर्ट फीचर्स के साथ आयी है। लंबे सफर में ये राइडर को बहुत आराम देगी। ये 4-inch TFT display और smartphone connectivity के साथ आती है।

अट्रेक्टिव लुक के साथ हाईटेक फीचर्स

ये बाइक काफी अट्रेक्टिव है। ये मॉडर्न रेट्रो लुक के साथ आने वाली बाइक है। इसमें एक आरामदायक स्टेप्ट बेंच सीट दी गई है। इसकी Round LED headlamp, integrated taillamp, turn indicators, upswept silencer, slim tail section, tubular grab handle जैसी खूबियां लोगों को काफी अट्रेक्ट कर सकती हैं।

पावरफुल इंजन के साथ बेस्ट माइलेज

इसमें 452cc, single-cylinder, liquid-cooled motor इंजन दिया गया है। ये 6-speed gearbox के साथ आती है। ये बाइक 29.5 kmpl का माइलेज दे सकती है। ये 40bhp की पावर के साथ 40Nm की टॉर्क देती है। ये बाइक 170 kmph की टॉप स्पीड दे सकती हैं।

पावरफुल टायर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को पहाड़ों पर दौड़ाने के लिए
17-17 इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो कि राइटर की काफी सुरक्षा करते हैं।

राइडिंग मोड

Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक राइडर के मजे को दुगना करने के लिए अल्ट्रा रिस्पॉन्सिव मैनेजमेंट सिस्टम और राइड बाय वायर टेक्नॉलजी के साथ आयी है।इसका बी परफॉर्मेंस मोड, ईको मोड और राइड मोड राइडर को उसके मूड के हिसाब से चलाने में मदद करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories