Home ऑटो Tata Nexon कार की ये 5 खूबियां पैसे बचाने से लेकर सेफ्टी...

Tata Nexon कार की ये 5 खूबियां पैसे बचाने से लेकर सेफ्टी और माइलेज में है भी हैं एक नंबर

Tata Nexon की ये 5 खूबियां हर किसी को जरुर पता होनी चाहिए।

0
Safest SUV in India
Tata Nexon

Tata Nexon: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार टाटा Tata हर महीने अपनी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जमकर सेल करती है। टाटा की गाड़ियों में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत कुछ खास मिल जाता है। जिसकी वजह से वो इन्हें खरीदना बेहतर समझते हैं। अगर आप भी किसी 5 सीटर कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon गाड़ी पर जरुर नजर डाल लें। इस गाड़ी में 5 ऐसी खूबियां हैं, जिनसे आप पैसों की महाबचत कर सकते हैं।

Tata Nexon की 5 शानदार खूबियां

किफायती कीमत में बेहतरीन ईजन

Tata Nexon 9.33 से लेकर 18.38 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आने वाली कार है। इसमें 1199 cc से लेकर 1497 cc तक के इंजन मिलता है।

सेफ्टी में है नंबर-1

इसका ऑल-ब्लैक केबिन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस कार मे
छह एयरबैग मिलते हैं। इसके साथ ही 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी इस गाड़ी को मिली हुई है।

माइलेज भी देती है अच्छा

ये कार 17.01 से लेकर 24.08 kmpl का माइलेज देती है, जिससे ईधन के पैसे बचाने में काफी मदद मिलती है।

आकर्षक लुक

इसका बाहरी डिज़ाइन काफी आकर्षक और आधुनिक है। जिसकी वजह से लोगों को अच्छी लगती है। इस 5 सीटर कार में 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसकी वजह से सामान रखने में काफी आसानी होती है।

Tata Nexon के स्मार्ट फीचर्स

Tata Nexon एक Compact SUV है। ये कार 5 नए वेरियंट में आती है। इसमें Rear AC vents, seven-inch infotainment system, LED lights, shark fin antenna, sunroof, six airbags, ESP, anti-glare IRVM, traction control और ABS EBD जैसी तमाम सारी हाईटेक खूबियां मिलती हैं।

Tata Nexon के फीचर्स

फीचरTata Nexon
माइलेज17.01 से लेकर 24.08 kmpl का माइलेज देती है।
इंजन1199 cc और 1497 cc का इंजन मिलता है।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है।
फ्यूल वेरियंटPetrol, Diesel , इलेक्ट्रिक, फ्यूल वेरियंट में मिलती है।
ट्रांसमिशनManual और Automatic ट्रांसमिशन मिलता है।
सीट5 Seater सीटर कार है।

Tata Nexon की ये 5 खूबियां किसी को भी आकर्षित कर सकती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version