Monday, November 18, 2024
HomeऑटोTriumph Speed T4 बाइक की ये 5 खूबियां किसी को भी खरीदने...

Triumph Speed T4 बाइक की ये 5 खूबियां किसी को भी खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर, यहां जानें

Date:

Related stories

Triumph Speed T4: अमेरिकन कंपनी Triumph ने अभी हालहि में अपनी दो शानदार बाइक्स Triumph speed 400 और Triumph 400 T4 को लॉन्च किया है। Triumph Speed T4 vs Triumph Speed 400 की कीमत की बात करें तो T4 के लिए 2.17 लाख लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत तय की गई है। वहीं, Speed 400 की एक्स शोरुम कीमत 2.40 लाख रुपए है। इन दोनों ही बाइक्स का लुक बेहद शानदार है। आज हम आपको Triumph Speed T4 बाइक की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका मन इन्हें खरीदने का कर सकता है।

माइलेज और कलर

Triumph Speed t4 Mileage 42.95 kmpl है। ये बाइक अच्छे लुक के साथ-साथ ईधन बचाने में मदद कर सकती है। ये Phantom Black, Metallic White और Cocktail Red Wine जैसे कलर में उपलब्ध है।

इंजन और पावर-टॉर्क

इस बाइक में 399cc का single-cylinde इंजन दिया गया है। ये 30.6bhp पर 7000rpm पावर और 36Nm पर 5000rpm की टॉर्क देगी। इसके साथ ही इसमें six-speed gearbox मिल रहे हैं।

कनेक्टिविटी की सुविधा

बाइक के फ्यूल से लेकर मोबाइल के नोटिफिकेशन देखने के लिए इसमें LED Display दी गई है। इसके Analogue Digital Display में Bluetooth connectivity मिलेगी। इससे आप अपने फोन के साथ गाड़ी की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं और USB-C चार्जिंग पोर्ट से फोन को भी चार्ज कर सकते हैं।

टायर और ब्रेक

इसमें 17-inch के ट्यूबलैस टायर मिल रहे हैं। लंबे सफर के लिए ये बेस्ट हैं। वहीं इसमें सुपरबाइक-स्पेक ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और डिस्क ब्रेक मिल रहे हैं। इस बाइक में कॉर्नरिंग ABS के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, रोड और रेन राइडिंग मोड भी दिया गया है।

खास टेक्नोलॉजी

Triumph Speed t4 बाइक में Modern Rider Focused Technology मिल रही है। इसे Torque-assist slipper clutch, Bosch Dual-Channel ABS, LED lighting जैसी खूबियां सबसे अलग बनाती हैं।

Triumph 400 T4 का मुकाबला

इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Guerrilla, KTM 390 Duke , Royal Enfield Hunter 350, Hero Mavrick 440, Honda CB350RS और Jawa 42 जैसी शानदार बाइक्स से है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories