Monday, December 23, 2024
Homeऑटोलड़कियों का दिल जीतने आ रहे Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ये 8...

लड़कियों का दिल जीतने आ रहे Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ये 8 नए कलर, मिलेगी 137 किमी की रेंज!

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Okinawa Electric Scooters: देश की इलेक्ट्रिक टू व्हिलर बनाने वाली कंपनी Okinawa AutoTech ने अपने Okinawa PraisePro और Okinawa iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को आठ नए कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने घोषणा भी कर दी है और जल्द ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, ग्रीन, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, ओशन ब्लू, सन ऑरेंज और सीफोम ग्रीन कलर ऑप्श के साथ मार्केट में नजर आएगा। लेकिन कंपनी ने रंगो के अलावा इसमें और भी कुछ बदलाव नहीं किया है। तो आइए डालते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक नजर।

PraisePro की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2500W की BLDC मोटर दी है और इसकी ड्राइविंग रेंज 88किमी की मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 56Kmph की है। इसमें 2.08kWh का Lithium-ion (Detachable Battery) पैक मिलता है जो कि 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें ई-एबीएस, एक डिजिटल कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, वॉक असिस्टेंस और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें दी गई बैटरी और मोटर के लिए कंपनी 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Model PraisePro
Motor 2500W BLDC
Battery 2.08kWh Lithium-ion (Detachable Battery)
Range 56Kmph
Charging Time 2-3Hours
Warrenty 3 Years & 30000KM

 

iPraise Plus की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

कंपनी के iPraise Plus में 137 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है और इसमें IP65 रेटिंग के साथ आने वाली 2500W की BLDC मोटर दी गई है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटो का समय लगता है। इसमें 3.6kWh का Lithium-ion (Detachable Battery) पैक दिया गया है। इसकी बैटरी और मोटर पर भी कंपनी 3 साल की वारंटी देती है।

Model PraisePro
Motor 2500W BLDC
Battery 3.6kWh Lithium-ion (Detachable Battery)
Range 56Kmph
Charging Time 3-4Hours
Warrenty 3 Years & 30000KM

PraisePro और iPraise Plus की कीमत

अगर बात करें इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इनमें PraisePro की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 99645 रुपये है तो वहीं iPraise Plus की कीमत 1.46 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories