Okinawa Electric Scooters: देश की इलेक्ट्रिक टू व्हिलर बनाने वाली कंपनी Okinawa AutoTech ने अपने Okinawa PraisePro और Okinawa iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को आठ नए कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने घोषणा भी कर दी है और जल्द ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, ग्रीन, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, ओशन ब्लू, सन ऑरेंज और सीफोम ग्रीन कलर ऑप्श के साथ मार्केट में नजर आएगा। लेकिन कंपनी ने रंगो के अलावा इसमें और भी कुछ बदलाव नहीं किया है। तो आइए डालते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक नजर।
PraisePro की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2500W की BLDC मोटर दी है और इसकी ड्राइविंग रेंज 88किमी की मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 56Kmph की है। इसमें 2.08kWh का Lithium-ion (Detachable Battery) पैक मिलता है जो कि 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें ई-एबीएस, एक डिजिटल कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, वॉक असिस्टेंस और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें दी गई बैटरी और मोटर के लिए कंपनी 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
Model | PraisePro |
---|---|
Motor | 2500W BLDC |
Battery | 2.08kWh Lithium-ion (Detachable Battery) |
Range | 56Kmph |
Charging Time | 2-3Hours |
Warrenty | 3 Years & 30000KM |
iPraise Plus की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
कंपनी के iPraise Plus में 137 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलती है और इसमें IP65 रेटिंग के साथ आने वाली 2500W की BLDC मोटर दी गई है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटो का समय लगता है। इसमें 3.6kWh का Lithium-ion (Detachable Battery) पैक दिया गया है। इसकी बैटरी और मोटर पर भी कंपनी 3 साल की वारंटी देती है।
Model | PraisePro |
---|---|
Motor | 2500W BLDC |
Battery | 3.6kWh Lithium-ion (Detachable Battery) |
Range | 56Kmph |
Charging Time | 3-4Hours |
Warrenty | 3 Years & 30000KM |
PraisePro और iPraise Plus की कीमत
अगर बात करें इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इनमें PraisePro की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 99645 रुपये है तो वहीं iPraise Plus की कीमत 1.46 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है।